कुरूक्षेत्र: अब त्रिलोकपुर धाम में मां बाला सुंदरी के कर सकेंगे दर्शन, रोडवेज ने शुरू की बस सेवा

कुरूक्षेत्र | नवरात्र के चलते कुरुक्षेत्र रोडवेज की ओर से कई रूटों पर बसें उतारी गई हैं. ऐसे में अब मां के भक्त त्रिलोकपुर धाम में मां बाला सुंदरी के दर्शन कर सकेंगे. पहले दिन धर्मनगरी से त्रिलोकपुर धाम तक 5 बसों को रवाना किया गया. इन बसों के शुरू होने से मां बाला सुंदरी के भक्तों में खुशी की लहर है.

Haryana Roadways Bus

110 किलोमीटर की दूरी होगी तय

बता दें कि डिपो की ओर से कई दिनों से तैयारियां की जा रही थीं. ये बसें शाहाबाद, साढौरा और काला अंब होते हुए हिमाचल के त्रिलोकपुर धाम तक पहुंचेंगी. धर्मनगरी से शुरू होकर ये बसें 110 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी. फिलहाल इन बसों को माता के भक्तों की आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया या घटाया जा सकता है.

नवरात्र को लेकर त्रिलोकपुर धाम माता के भक्तों के लिए बस सेवा शुरू की गई है. पहले दिन 5 बसें त्रिलोकपुर के लिए रवाना हुईं. श्रद्धालु भी काफी खुश हैं- शेर सिंह, जीएम, रोडवेज कुरूक्षेत्र

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!