चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP का बड़ा उलटफेर, AAP और कांग्रेस प्रत्याशी को 4 वोट से हराया

चंडीगढ़ | पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के दखल और तमाम विवादों के बीच आज चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के लिए वोटिंग हुई. इस चुनाव में एक तरफ इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) मिलकर चुनाव लड़ रही थी तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) थी. तमाम उठापटक और बहुमत का आंकड़ा न होने के बावजूद भी बीजेपी ने मेयर चुनाव में जीत हासिल कर इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका दिया है.

BJP AAP INC

चंडीगढ़ नगर निगम के नए मेयर के लिए हुए चुनाव में बीजेपी सांसद किरण खेर और 35 पार्षदों ने मतदान किया. बीजेपी के लिए मेयर का चुनाव लड़ रहे मनोज सोलकर को 16 और आप- कांग्रेस प्रत्याशी को 12 वोट मिले जबकि 8 वोट गिनती में शामिल नहीं हुई. हालांकि, ये वोट अमान्य हुई है या फिर कोई और वजह है, इसका पता नहीं चल पाया है.

आपको बता दें कि 35 पार्षदों वाले चंडीगढ़ नगर निगम में 14 पार्षद बीजेपी के हैं जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के क्रमशः 13 और 7 पार्षद हैं. इन 3 दलों के अलावा यूटी में एक पार्षद शिरोमणि अकाली दल का भी है. इसके अलावा, बीजेपी सांसद किरण खेर ने चुनाव में हिस्सा लिया.

खास बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दलों के I.N.D.I.A का यह देशभर में सीधा पहला मुकाबला था लेकिन भाजपा ने यहां मोर्चा फतह करते हुए जीत का स्वाद चखा है. नए मेयर नियुक्त हुए मनोज सोलकर ने बीजेपी सांसद किरण खेर के साथ विक्ट्री साइन दिखाकर जीत का जश्न मनाया है. वहीं, विपक्षी दल के पार्षद हंगामा कर रहे हैं. जिसको देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!