हरियाणा के गोहाना शहर में कर्फ्यू जैसे हालात, सभी दुकानें बंद; जानें क्या है वजह

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना शहर में आज बाजार पूरी तरह से बंद किए गए हैं. शहर के सभी दुकानदार लामबंद होकर सड़कों पर उतर आए हैं और प्रशासन व सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. शहर में कर्फ्यू जैसे हालात बनें हुए हैं. बता दें कि गोहाना स्थित मशहूर मातूराम हलवाई की दुकान पर कुछ दिनों पहले फायरिंग हुई थी और 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी.

Curfew

एनकाउंटर की मांग

मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं और इसी वजह से शहर के सभी दुकानदार दुकानों को बंद कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. दुकानदार मांग कर रहे हैं कि आरोपी बदमाशों का एनकाउंटर किया जाए. शहर में आज अनाज मंडी, सब्जी मंडी, प्राइवेट स्कूल बंद से लेकर वकीलों ने भी कोर्ट में काम रोक दिया है.

अनाज मंडी में हुएं इक्कठा

हाड कपा देने वाली ठंड और कोहरे के बीच शहर के सभी दुकानदार आज सुबह से ही अनाज मंडी में एकत्रित हो गए हैं और वहां से प्रदर्शन करते हुए शहर में घूम रहे हैं. हालांकि कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलने की कोशिश की लेकिन अन्य दुकानदारों ने प्रदर्शन के दौरान शटर गिराते हुए उनकी दुकानों को बंद करवा दिया.

बता दें कि गोहाना के मशहूर हलवाई मातूराम की दुकान पर कुछ दिन पहले ताबड़तोड़ फायरिंग कर 2 करोड़ रूपए की फिरौती मांगी गई थी. अभी तक पुलिस इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. दुकानदारों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर रोष बना हुआ हैं और उसी के विरोध में आज गोहाना बंद का ऐलान किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!