रेवाड़ी शहर की सड़कों पर जुलाई से दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, इस जगह पर बनेगा चार्जिंग स्टेशन

रेवाड़ी | हरियाणा के शहरों में प्रदुषण कम करने के उद्देश्य से प्रदेश की मनोहर सरकार पानीपत जिले से इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत कर चुकी हैं. अब इसी कड़ी में सूबे के अन्य जिलों में भी इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की जाएगी. दूसरे चरण में रेवाड़ी जिले का भी नाम शामिल हैं, जहां इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को हरी झंडी दिखाई जाएगी.

Electric Bus 1

जुलाई से होगी शुरुआत

रेवाड़ी जिले में जुलाई महीने से 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होने जा रहा है. इससे पहले केवल इतनी ही जानकारी थी कि इसी साल रेवाड़ी से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा लेकिन अब समय का भी पता चल गया है. रेवाड़ी डिपो के लिए मुख्यालय की तरफ से 50 बसों का आवंटन किया गया है.

यह भी पढ़े -  रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, 16 दिसंबर को रद्द रहेगी ये ट्रेनें; रूट डायवर्ट से चलेगी दिल्ली- जैसलमेर एक्सप्रेस

इस जगह पर स्थापित होंगे चार्जिंग स्टेशन

शहर के सेक्टर- 12 में निर्माणाधीन नए बस स्टैंड पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 14 करोड़ रूपए खर्च होंगे. नए बस स्टैंड परिसर में 3 एकड़ जमीन पर स्टेशन बनेगा और 90 गज जमीन पर चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में समाज को सशक्त संदेश दे गई ये शादी, दहेज में मिलें 11 लाख रूपए लौटाकर मात्र 1 रूपये में किया विवाह

यहां पर बनने वाली बिल्डिंग में 170 के लगभग चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाने की क्षमता तय की गई है. इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग प्वाइंट के लिए रैकनुमा मशीनें होंगी, जिनको चालू करने के बाद बसों को बिल्डिंग के बाहर खड़ी करके चार्ज किया जाएगा. इससे एक बार में ही सभी बसों को चार्ज किया जा सकेगा. एक बार चार्ज होने पर ये बसें 115 Km का सफर तय कर सकेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में समाज को सशक्त संदेश दे गई ये शादी, दहेज में मिलें 11 लाख रूपए लौटाकर मात्र 1 रूपये में किया विवाह

ऑटो की तर्ज पर चलेगी सिटी बस सेवा

जुलाई महीने से शुरू होने वाली इलेक्ट्रिक बसें शहर के साथ- साथ आसपास के गांवों में भी संचालित की जाएगी. यह बस सेवा ऑटो की तर्ज पर चलेगी. इसमें लोगों को किराए के लिए ज्यादा माथापच्ची करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इन बसों के संचालन के लिए हरियाणा सिटी बस सर्विस लिमिटेड का गठन किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit