पार्टी के सिंबल पर जिला परिषद का चुनाव लडेगी BJP, महिलाओं को दी ज्यादा अहमियत

चंडीगढ़ | BJP ने पहली बार पार्टी के चुनाव चिह्न पर जिला परिषद के उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने की घोषणा की है. BJP ने सभी 10 वार्डों के लिए उम्मीदवारों का फैसला करते हुए आधी आबादी महिलाओं को अहमियत दी है. टिकट वितरण में युवाओं तक पहुंचने का हर संभव प्रयास किया गया है.

BJP

गार्गी कक्कड़ ने निभाई अहम भूमिका

टिकट बंटवारे में सबसे बड़ी भूमिका पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावाता और जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने निभाई. पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़े जा रहे जिला परिषद चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित हैं. टिकट नहीं मिलने से भाजपा के कुछ कार्यकर्ता भी खफा हैं.

भाजपा ने वार्ड नंबर एक से ओम प्रकाश, वार्ड दो से पुष्पा देवी, वार्ड तीन से खजान सिंह, वार्ड चार से मनीष सैदपुर, वार्ड पांच से रितु यादव, वार्ड छह से लक्ष्मी नारायण, वार्ड सात से अंजू रानी, ​​वार्ड आठ से ललित चौहान, वार्ड 9 से मधु बाल्मीकि और वार्ड 10 से नीलम देवी को उम्मीदवार बनाया. भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने सभी उम्मीदवारों के नामों की विधिवत घोषणा की.

यहाँ निर्विरोध चुना गया सरपंच

वहीं, सोहना प्रखंड के अभयपुर गांव में भाईचारे की मिसाल देते हुए गणमान्य लोगों की सहमति से गांव के पढ़े-लिखे नंबरदार श्यामी को गांव का सरपंच चुना गया है. गांव में पंचायत हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्व कप्तान रविंदर खटाना ने की. सर्वसम्मति से पंचायत चुनाव के बारे में लोगों की राय जानी गई. इसके बाद यह राय बनी कि सरपंच पद के लिए एक व्यक्ति को सर्वसम्मति से चुना जाना चाहिए.

निर्विरोध पंच भी चुने गए

सरपंच पद के लिए जगता पहलवान, बबली खटाना, गजेंद्र, राजबीर, ढोलू, जगती और अनूप ने दावेदारी की थी. सर्वसम्मत से तय किए गए नाम के खिलाफ निर्विरोध श्यामी नंबरदार को सरपंच चुने जाने पर सहमति बनी. ग्रामीणों ने बताया कि अभयपुर के ग्रामीणों ने निर्विरोध पंचायत चुनाव की 31 साल पुरानी परंपरा को एक बार फिर सच साबित कर दिया. वार्डों में पंच पद के लिए लगभग सभी वार्डों में पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं.

पंचायत में सुमेर सरपंच, पूर्व सरपंच तेजपाल खटाना, पूर्व सरपंच हरिराम, पूर्व सरपंच देवी राम, पूर्व सरपंच कैप्टन पाल सिंह, प्रकाश, कैप्टन महाबीर, कल्याण खटाना, पूर्व जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र खटाना, बॉबी खटाना, दयाचंद पहलवान, अधिवक्ता लखविंदर, जिनी पहलवान, राजाराम, पूर्व सरपंच मूल निवासी, मास्टर बेदराम, कालू सरपंच, भीम, अजीत, मदन, मूलचंद फौजी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!