आयुष्मान भारत योजना से वंचित बीपीएल परिवारों को किया जाएगा चिन्ह्ति, जानें क्यों

चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है इसलिए हरियाणा सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन निर्वाह करने वाले परिवारों के सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने पर उनका रियायती दरों पर इलाज करवाया जाएगा. अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी बीपीएल परिवारों का जिला स्तर पर डाटा एकत्रित करेगी, जो परिवार आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं.

Aayushmaan Bharat Yojna

इस कमेटी के अन्य सदस्य में कृष्ण लाल, जिला सामाजिक कल्याण अधिकारी कृष्ण लाल ,डिप्टी सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार तथा जिला कल्याण अधिकारी देवेंद्र कुमार शामिल है. बताया गया है कि बीपीएल संक्रमित मरीजों को राज्य सरकार द्वारा ₹5000 प्रति दिन प्रति मरीज के हिसाब से सब्सिडी प्रदान की जाएगी . जिसकी अधिकतम राशि ₹35000 होगी . सब्सिडी की रकम रोगी के डिस्चार्ज के समय बनाए गए बिल में से घटा दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!