बजट 2023 ने तोड़ी हरियाणा की उम्मीदें, इन प्रोजेक्ट्स के लिए थी विशेष पैकेज की मांग

चंडीगढ़ | केन्द्र की मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2023- 24 का बजट पेश कर दिया है. हरियाणा को भी इस बजट से कुछ योजनाओं के लिए विशेष पैकेज की उम्मीद थी लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट ने सीएम मनोहर लाल की मांगों को दरकिनार कर दिया है. बजट में इन मांगों को लेकर किसी तरह का जिक्र नहीं किया गया और इसके अलावा भी बजट की अन्य घोषणाओं को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.

Budget Nirmla Sitaraman

सीएम मनोहर लाल बजट में NCR क्षेत्र में आने वाले 14 जिलों के लिए विशेष पैकेज की उम्मीद लगाए बैठे थे. इसके अलावा हरियाणा सरकार NCR में कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे और उसके साथ 2.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बनने वाले 5 शहरों को लेकर भी अलग बजट की उम्मीद कर रही थी लेकिन इस मांग पर कोई विचार नहीं किया गया है. इसके साथ ही, हरियाणा के लिए विशेष रेल प्रोजेक्ट को लेकर भी केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट में कोई प्रावधान नहीं किया है.

हालांकि, 2022 में रेल आर्बिटल प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार हरियाणा को 874 करोड़ रुपए का स्पेशल पैकेज दे चुकी है. इसके अलावा, बजट में नारनौल में इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब, गन्नौर में इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट विकसित करने की उम्मीदों को ठेस पहुंची है.

सीएम ने रखी थी मांगे

केन्द्रीय बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वित्त मंत्रियों की एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा के एनसीआर जिलों के लिए केन्द्र सरकार से विशेष पैकेज देने की मांग रखी थी लेकिन इसके बावजूद भी हरियाणा की इस विशेष मांग को केन्द्रीय बजट में पूरा नहीं किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!