हरियाणा का नेकलेस होगा चीका- यमुनानगर एक्सप्रेस-वे, केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी

कैथल | कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) एक्सप्रेस- वे और अंबाला से नारनौल तक बनाया गया नया एक्सप्रेसवे 152-D के बाद अब हरियाणा को एक और नए एक्सप्रेस- वे की सौगात मिलने जा रही है. इस एक्सप्रेसवे को उत्तर हरियाणा का नेकलेस भी कहा जा सकता है. इस प्रोजेक्ट का विवरण केन्द्र सरकार को भेजा जा चुका है और केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इसे सैद्धांतिक मंजूरी दे चुके हैं.

express way

यह एक्सप्रेसवे पटियाला से सटे हरियाणा के चीका से शुरू होकर यमुनानगर तक जाएगा. इस सड़क परियोजना में चीका, पेहवा, कुरुक्षेत्र, लाडवा व यमुनानगर के अलावा साथ लगते कई शहर व कस्बे कवर होंगे. इतना ही नहीं कैथल, जींद, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद सहित कई जिलों को भी इस एक्सप्रेसवे का पूरा लाभ मिलेगा. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली- चंडीगढ़ नेशनल हाईवे को भी क्रॉस करेगा.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पिछले दिनों हरियाणा की सड़क परियोजनाओं को लेकर केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात हुई थी. केन्द्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि हरियाणा में मंजूर किए गए नए एक्सप्रेस- वे को भारत माला-3 में कवर किया जाएगा. वर्तमान में भारत माला फेज-2 के तहत मंजूर हुई सड़क परियोजनाओं पर काम चल रहा है.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जाने के लिए यह एक्सप्रेसवे लोगों के पास नया विकल्प होगा और साथ ही उत्तर और मध्य हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी. उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे की खूबी यह होगी कि यह कई हाइवे के साथ कनेक्ट होगा. अंबाला- नारनौल 152-D की कनेक्टिविटी भी इस एक्सप्रेसवे के साथ होगी. पंचकूला से अंबाला तक पहले ही फोरलेन सड़क बनी हुई है. यमुनानगर के बाद सहारनपुर होते हुए देहरादून और हरिद्वार तक फोरलेन सड़क बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!