हरियाणा में ग्रुप D के लिए सीईटी एग्जाम टला, यहां पढ़ें भोपाल सिंह खदरी ने क्या कहा

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से ग्रुप डी पदों के लिए होने वाला कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) अनिश्चितकाल के लिए टल गया है. पहले यह परीक्षा फरवरी- मार्च 2023 में होने वाली थी. आयोग के लिए NTA यह परीक्षा आयोजित करता है. ग्रुप डी पदों के लिए सीईटी परीक्षा इसलिए अनिश्चितकाल के लिए टाली गई है क्योंकि प्रदेश सरकार चाहती है कि पहले ग्रुप सी पदों पर भर्ती प्रक्रिया कर ली जाए.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

ग्रुप सी की भर्ती पूरी होने के बाद होगा ग्रुप डी सीईटी

इस समय ग्रुप सी पदों के लिए सीईटी का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस रिजल्ट में उम्मीदवारों की त्रुटिया ठीक की जा रहे हैं. यह प्रक्रिया फिलहाल चल रही है. पिछली बार जब ग्रुप डी की भर्ती लगभग चार साल पहले हुई थी, उसमें चयनित काफी उम्मीदवारों का चयन बाद में ग्रुप सी पदों पर भी हुआ था. इसलिए उन्होंने ग्रुप डी की नौकरी छोड़ दी थी.

इस कारण से उन युवाओं का नुकसान हो गया जो उस समय चयन सूची में आ सकते थे मगर मेरिट के कारण चयनित हुए उम्मीदवारों के कारण नहीं आ सके और ये चयनित ग्रुप सी की नौकरी में चले गए इसलिए अब स्क्रीनिंग होगा. ग्रुप सी पदों पर पहले भर्ती कर ली जाए जो इसमें चयनित हो जाएंगे, वे ग्रुप डी परीक्षा नहीं देंगे.

फिलहाल ग्रुप डी के लिए सीईटी नहीं होगा: अध्यक्ष 

 प्रदेश सरकार चाहती है कि पहले ग्रुप सी पदों की भर्ती पूरी हो. उसके बाद, ग्रुप डी के लिए सीईटी होगा. प्रदेश सरकार का फैसला आयोग को मानना पड़ता है. ग्रुप डी के लिए सीईटी का समय फिलहाल नहीं बताया जा सकता- HSSC अध्यक्ष, भोपाल सिंह खदरी

उम्मीदवारों को आ रही काफी परेशानियां

ग्रुप सी के सीईटी परिणाम में काफी उम्मीदवारों के अंकों में त्रुटियां हैं. ये त्रुटियां या तो परिवार पहचान पत्र के वजह से हुई हैं या उम्मीदवारों की तरफ से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करते समय गलतियां हो रखी हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने डाइटेक विभाग के माध्यम से लिंक जारी कर रखा है. अभी तक लगभग 45,000 उम्मीदवार ही त्रुटियां दूर कर पाए हैं.

कुछ उम्मीदवारों को गलतियां ठीक करने में परेशानी हो रही है. इसलिए जो दिक्कतें आ रही हैं, उन्हें भी दूर करने के लिए पोर्टल में कुछ सुधार किया जा सकता है. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खुदरी ने सचिव विराट के साथ डाइटेक के साथ मीटिंग की है.

कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने जनरल कटेगरी से फॉर्म भरा है लेकिन सीईटी परिणाम सूची में उन्हें SC कैटेगरी में दिखा दिया है जबकि कुछ की SC कैटेगरी होने के बाद भी जनरल कैटेगरी में दिखाया हुआ है. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में भी आय से संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड करने में परेशानी हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!