चंडीगढ़: बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल की इस हफ़्ते मिलेगी मंजूरी, 21 दिन में लगेंगी 2 डोज़ 

चंडीगढ़ । Vaccine Trials On Children चंडीगढ़ PGI में बच्चों पर कोविड वैक्सीन के ट्रायल को इस हफ्ते तक मंजूरी मिल जाएगी. ICMR की ओर से पीजीआइ को ये मंजूरी मिलेगी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पीजीआइ की ओर से बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल को लेकर मंजूरी मांगी गई थी.

school student

बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल के दौरान 21 दिन में दो डोज लगाई जाएंगी. इसके बाद इन बच्चों को छह महीने तक डॉक्टरों की देखरेख में रखा जाएगा और यह देखा जाएगा कि बच्चों पर वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट या कोई बदलाव ताे नहीं आएगा. 

बच्चों पर वैक्सीन के दूसरे और तीसरे फेज के ट्रायल के लिए पूरे देश में 10 साइट्स में PGI चंडीगढ़ में भी ट्रायल होगा. आइसीएमआर की ओर से पीजीआइ से वैक्सीन के ट्रायल के लिए संपर्क किया गया है. ट्रायल की मंजूरी से पहले पीजीआइ को एथिकल कमेटी से क्लियरेंस लेनी होगी, साथ ही वैक्सीन के ट्रायल में दो से 11 साल के 460 और 12 से 17 साल के 920 बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा.

इससे पहले पीजीआइ ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड वैक्सीन का सफल ह्यूमन ट्रायल कर चुका है. बता दें बच्चों पर वैक्सीन की ट्रायल को लेकर जल्द ही केंद्र से सीरम इंस्टिट्यूट आफ इंडिया को मंजूरी मिलेगी. 

छह लोग कोरोना संक्रमित पाए 

शहर में बुधवार को 6 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. SECTOR-4 में 1, SECTOR-20 में 3, धनास में 1 और PGI कैंपस में 1 कोरोना संक्रमित मामला दर्ज किया गया है. अब तक 62 हज़ार 45 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. कोरोन एक्टिव केस बढ़कर 44 तक पहुंच गए हैं. बीते महीने शहर में सिर्फ 26 कोरोना एक्टिव केस थे. 

कितने मरीज़ हो चुके ठीक ? 

बुधवार को संक्रमण दर 0.29 फीसद दर्ज की गई थी. बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. पिछले 24 घंटे में 2 हज़ार 79 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. अब तक 61 हजार 190 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग अब तक 6 लाख 43 हज़ार 689 लोगों का कोरोना टेस्ट कर चुका है.

इनमें से 5 लाख 80 हज़ार 323 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब तक 1 हज़ार 321 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए हैं. अब तक संक्रमण से 811 लोगों की मौत हो चुकी है. 15 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, इनकी जांच रिपोर्ट वीरवार शाम तक आएगी. 

बता दें Vaccine Trials On Children बच्चों पर कोवोवैक्स के दूसरे और तीसरे फेज़ के ट्रायल के लिए पूरे देश में 10 साइट्स में PGI चंडीगढ़ में भी ट्रायल होगा. ICMR की ओर से PGI वैक्सीन के ट्रायल के लिए संपर्क किया गया है. 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!