सीएम मनोहर लाल खट्टर बने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के छात्र, जापानी भाषा के कोर्स में लिया दाखिला

कुरुक्षेत्र | हरियाणा राज्य में बतौर मुख्यमंत्री अपनी दूसरी पारी खेल रहे मनोहर लाल खट्टर 65 वर्ष की आयु में कॉलेज का छात्र बनने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री की पढ़ने-लिखने में शुरुआत से ही काफी रुचि रही है. अब उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में जापानी भाषा के सर्टिफिकेट एंड डिप्लोमा कोर्स में दाखिला ले लिया है.

haryana cm

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी द्वारा जापानी भाषा के ऊपर एक नई सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत की है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जापानी भाषा के सर्टिफिकेट एंड डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने वाले पहले विद्यार्थी बन चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री ने ही इस कोर्स का शुभारंभ किया.

जानकारी के लिए बता दें कि बीते कल गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित एल्युमनी मीट प्रतिस्मृति, पूर्व छात्र पुनर्मिलन 2021 में ऑनलाइन माध्यम के जरिए बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुवि ने एल्युमनी मीट का आयोजन करके पुराने विद्यार्थियों को एक मंच पर लाने का सफल प्रयास किया है. इसके लिए कुवि के अधिकारी बधाई के पात्र हैं. कुवि ने अपनी स्थापना से लेकर पिछले 65 वर्षों में शिक्षा के हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. शिक्षा को हर वर्ग और हर क्षेत्र में पहुंचाने के लिए कुवि का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अहम योगदान रहा है.

वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स हाल का उद्घाटन किया. वहीं, विवि में नई शिक्षा नीति के तहत केजी-टू-पीजी स्कीम और नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए चलाए जाने वाले जापानी भाषा के सर्टिफिकेट एंड डिप्लोमा कोर्स, बीबीए आनर्स तथा एमटेक डिफेंस टेक्नोलाजी कोर्स को लांच किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!