मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 8 साल के कार्यकाल का दिया ब्यौरा, गिनाई ये उपलब्धियां

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन मैं पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होने कहा है कि मार्च 2023 तक राज्य के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में अपना आठ साल का कार्यकाल पूरा होने पर अपनी सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा दिया.

haryana cm press conference

अब तक 5,681 गांवों को मिल रही 24 घंटे बिजली

हरियाणा भवन, नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि म्हारा गांव, जगमग गांव योजना के तहत अब तक 6,225 में से 5,681 गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है. शेष 634 गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में आगामी पांच माह में सभी तकनीकी अड़चनें दूर कर दी जाएंगी.

अगले दो वर्षों में वृद्धावस्था पेंशन तीन हजार रुपये होगी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि अगले दो साल में वृद्धावस्था पेंशन 3,000 रुपये हो जाएगी. 2014 में उनकी सरकार ने इसे 1,000 से 2,500 तक लाया है. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आयुष्मान भारत केंद्र सरकार की योजना है. इसमें राज्य के अधिकतम 15.50 लाख लोग ही लाभान्वित हो सकते हैं लेकिन राज्य सरकार ने उन लोगों को भी शामिल किया है जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है. इनकी संख्या 7.50 लाख है और इन पर खर्च होने वाली राशि राज्य सरकार देगी.

ओवरसीज प्लेसमेंट सेल का किया उद्घाटन

मनोहर लाल ने हरियाणा के युवाओं को विदेशों में नौकरी प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षित करने और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए नई दिल्ली से ओवरसीज प्लेसमेंट सेल का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में उन्होंने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दुबई का दौरा किया था ताकि राज्य में व्यापार पर चर्चा और विदेशी निवेश आकर्षित किया जा सके. तब प्रतिनिधिमंडल ने विदेशों में हरियाणवी युवाओं के लिए विभिन्न अवसरों की पहचान की.

उन्होंने कहा कि इस कड़ी में विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी (एसवीएसयू) ने कतर में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में जॉब रोल-रूम अटेंडेंट की पहचान की है. इसके लिए 30 नवंबर, 2022 तक उम्मीदवारों की तत्काल आवश्यकता है. इसके अलावा, विश्वविद्यालय द्वारा कई और अवसरों की पहचान की गई है.

उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी द्वारा हरियाणा स्किल एम्प्लॉयमेंट कॉरपोरेशन के सहयोग से इस जॉब रोल रूम अटेंडेंट के लिए विदेशी प्लेसमेंट के लिए एक पंजीकरण पोर्टल विकसित किया गया है. यह एक वेब-आधारित एकीकृत कार्यप्रवाह प्रणाली है जो विदेशों में नौकरी चाहने वाले युवाओं को एकल मंच प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे कबूतरबाजी को रोकने में मदद मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!