हरियाणा में मैपिंग प्रोजेक्ट जल्द होगा पूरा, 1-1 इंच जमीन का होगा हिसाब; यहां समझे सबकुछ

चंडीगढ़ | मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की 1-1 इंच जमीन का हिसाब होगा, जमीन के किस हिस्से में तालाब है, सड़क के किस हिस्से पर या इंफ्रास्ट्रक्चर से डिजिटल तरीके से पता लगाया जा सकता है. उन्होंने सर्वे ऑफ इंडिया और राजस्व विभाग को इस काम के लिए जारी बड़े पैमाने पर मैपिंग प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे.

Daan Ki Jameen Donated Land

मुख्यमंत्री ने इस परियोजना से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग प्रत्येक गांव में बड़े पैमाने पर मानचित्रण परियोजना से संबंधित तकनीकी कार्यों को क्रमिक रूप से पूरा करें ताकि किसी भी गांव में कोई कार्य लंबित न रहे. इससे राज्य भर में व्यवस्थित तरीके से इस परियोजना को आसानी से पूरा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर मैपिंग प्रोजेक्ट का काम पूरा होने के बाद हरियाणा पूरे देश के लिए एक मिसाल बनेगा.

बड़े पैमाने पर गांव के बाहर पूरी मैपिंग करें

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बड़े पैमाने पर मैपिंग में गांव के बाहर भी पूरी मैपिंग की जाए. इसमें गांव के बाहर खेतों में बने मकान और अन्य ढांचागत निर्माण भी शामिल होने चाहिए. उन्होंने सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों को कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर इस बड़े पैमाने पर मैपिंग का काम जल्द से जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया.

8 शहरी क्षेत्रों की बड़े पैमाने पर मैपिंग का काम पूरा

बैठक के दौरान राजस्व एवं सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने मुख्यमंत्री को बताया कि जींद, करनाल और सोनीपत जिले के 8 शहरी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मैपिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है. इससे अब इन क्षेत्रों में प्रत्येक संपत्ति की पहचान की जा सकेगी. इसमें संपत्ति का क्षेत्रफल, मानचित्र पर उसका स्थान और किसका नाम संपत्ति है, की जानकारी भी आसानी से प्राप्त की जा सकती है. मुख्यमंत्री ने इस काम के पूरा होने पर अधिकारियों को बधाई भी दी.

इस बैठक में अपर मुख्य सचिव वी.एस. कुंडू, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव वी. उमाशंकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!