हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश की सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट, दुष्यंत चौटाला ने दी जानकारी

चंडीगढ़ | अपनी कुछ विशेष उपलब्धियों की वजह से हिंदुस्तान में अलग पहचान बना चुके हरियाणा प्रदेश के हिस्से में एक और बड़ी कामयाबी आई है. यहां देश की सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट बनाई जाएगी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को चंडीगढ़ में CII की नार्थ जोन रीजनल काउंसलिंग की बैठक में यह जानकारी दी.

Dushyant Choutala 1

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी), हैदराबाद ने रक्षा और सशस्त्र पुलिस बलों की परिचालन आवश्यकता को पूरा करने के लिए IMT रोहतक में 10 एकड़ जमीन पर नई आर्मरिंग यूनिट की स्थापना की है. मिधानी उद्योग हरियाणा में अपना विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने वाला पहला रक्षा पीएसयू है जो सुरक्षा बलों के लिए लगभग सभी तरह के बख्तरबंद उत्पादों का उत्पादन करेगा और यह “भाभा कवच- भारत के सबसे हल्के बुलेट प्रूफ जैकेट” का निर्माण करेगा.

डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार प्रदेश में उद्योगों को सर्वोत्तम पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हरियाणा कई विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम कर रहा है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग 2020 में हरियाणा देश में टॉप अचीवर राज्य रहा है और इस साल भी हमारा टारगेट इस पॉजीशन को बनाए रखना है.

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी का निर्माण, नारनौल में एकीकृत मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब, IMT सोहना में इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर और हिसार में इंटीग्रेटेड एविएशन की स्थापना हमारी सरकार के कुछ महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में शामिल हैं. प्रदेश में उद्यमियों को बिजनेस करने के अनुकूल वातावरण मिलें, इस दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!