नासिर- जुनैद हत्याकांड से जल्द उठेगा पर्दा, राजस्थान पुलिस ने किए 8 आरोपियों के नाम उजागर

भिवानी | गौ तस्करी के शक में हरियाणा के भिवानी जिले में राजस्थान के दो मुस्लिम युवक नासिर और जुनैद को जिंदा जलाकर मारने की वारदात में शामिल 9 में से आठ आरोपियों की राजस्थान पुलिस ने तस्वीर जारी की है. इनमें से एक आरोपी रिंकू सैनी को भरतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आठ आरोपी अभी फरार चल रहे हैं.

Bhiwani Murder Case Junaid Nasir

वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी को हरियाणा के जींद स्थित एक गौशाला से बरामद किया गया है. राजस्थान पुलिस द्वारा जो आरोपियों की फोटो जारी की गई है, उसमें खास बात यह है कि इनमें मोनू मानेसर की फोटो नहीं है जिसको लेकर हरियाणा और राजस्थान में सबसे ज्यादा बवाल मचा हुआ है.

8 आरोपियों की हुई पहचान

राजस्थान पुलिस ने बताया कि भरतपुर जिले के थाना गोपालगढ़ में दर्ज केस के आधार पर रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में उसने आठ आरोपियों के नाम उजागर किए हैं. इनमें आरोपी अनिल और श्रीकांत नूंह के रहने वाले हैं जबकि कालू कैथल, मोनू राणा व गोगी भिवानी, विकास जींद और शशिकांत करनाल से रहने वाले हैं.

रिंकू सैनी से पूछताछ में ही जींद स्थित गौशाला से स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद किया गया है. इसी गाड़ी में नासिर और जुनैद को पीटते हुए भिवानी तक ले जाया गया था. पुलिस का कहना है कि इस गाड़ी की सीट पर खून के निशान भी मिले हैं.

आपस में किया जा रहा मिलान

पुलिस ने बताया कि भिवानी के लोहारू में बोलेरो गाड़ी में मिले दोनों कंकाल, नासिर- जुनैद के परिवार के DNA और बरामद की गई स्कॉर्पियो गाड़ी सभी के सैंपल लिए गए हैं. उसके आधार पर रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

मोनू मानेसर का नाम नहीं

पुलिस की शुरुआती जांच में सबसे चौकाने वाली बात यह सामने आई है कि जिस मोनू मानेसर को लेकर दोनों राज्यों हरियाणा और राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से सबसे ज्यादा बवाल मचा हुआ है, उसका नाम अभी तक राजस्थान पुलिस की ओर से स्पष्ट रूप से नहीं लिया गया है. पुलिस द्वारा जिन 8 आरोपियों की फोटो जारी की गई है उसमें भी मोनू मानेसर की फोटो नहीं है जो सबको हैरत में डाल रहा है.

भिवानी में मिली थी लाश

बता दें कि 28 वर्षीय नासिर और 35 वर्षीय जुनैद राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव घाटमीका निवासी थे. जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने 15 फरवरी को गोपालगढ़ थाना (भरतपुर) में दोनों के अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज कराया था और ठीक अगले दिन यानि 16 फरवरी को जुनैद और नासिर दोनों की लाशें हरियाणा में भिवानी जिले के कस्बा लोहारू में जली हुई हालत में बोलेरो गाड़ी से मिली थीं. इस मामले में भरतपुर थाना पुलिस ने अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!