हरियाणा में कोरोना की खौफनाक दास्तां, 3 साल तक घर में कैद रहे मां- बेटा

गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम जिले से एक बेहद ही चौकाने वाली खबर सामने आई है. यहां मारुति विहार इलाके में एक महिला पर कोरोना महामारी का खौफ इस कदर हावी हो गया था कि उसने अपने 11 साल के बेटे के साथ खुद को तीन साल तक घर में कैद रखा. महिला ने इस दौरान एक बार भी घर की दहलीज पार नहीं की. हालांकि, महिला का पति जरूरत की चीजें उन्हें उपलब्ध कराता रहा लेकिन घर के अंदर एंट्री उसे कभी नहीं मिली.

Corona Virus

महिला के पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने को है और इसके बावजूद भी वह बच्चे को घर से बाहर नहीं आने दे रही है. उसने कोरोना महामारी को अपने दिमाग के उपर इस तरह से हावी कर लिया है कि वह इससे बाहर ही नहीं निकल पा रही है. इसके बाद, पुलिस ने डाक्टरों की टीम के साथ रेस्क्यू किया और महिला व बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां मनोचिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं.

किराए के मकान में रहता है पति

महिला के पति ने बताया कि वह खुद किराए के मकान में रह रहा है. उसने काफी बार अपनी पत्नी मुनमुन को समझाने का प्रयत्न किया लेकिन वह बात को समझने का प्रयास ही नहीं कर रही थी. बच्चा नाबालिग है इसलिए उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है.

पड़ोसी की जुबानी

पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बताया कि कोरोना महामारी आने के बाद दोनों मां- बेटा घर में कैद होकर रह गए थे. खाना और जरूरत की चीजें महिला का पति उन्हें देकर चला जाता था. महिला अपने बेटे को बाहर नहीं भेजती थी. उसका कहना था कि वह बीमार है. हालांकि, महिला के व्यवहार को पड़ोसियों ने ठीक बताया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!