नायब सैनी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की डेट आई सामने, चुनाव आयोग और कानून विशेषज्ञों से ली राय

चंडीगढ़ | नायब सैनी की सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में चुनाव आचार संहिता कोई बाधा नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव आचार संहिता के कारण राज्य सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार भी कर सकती है. इस संबंध में राज्य सरकार ने केंद्रीय चुनाव आयोग और कानून विशेषज्ञों से राय ली है. ऐसे में कैबिनेट का विस्तार किसी भी वक्त हो सकता है.

Nayab Singh Saini

8 मंत्री लेंगे शपथ

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने मंत्रिमंडल में आठ मंत्रियों को शपथ दिला सकते हैं. इसके लिए नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं. ये सभी नाम हाईकमान तक भी पहुंच गए हैं. फिलहाल, 5 मंत्रियों ने शपथ ली है. इनमें कंवरपाल गुर्जर, रणजीत चौटाला, बनवारी लाल, जेपी दलाल और पंडित मूलचंद शर्मा शामिल हैं. कैबिनेट विस्तार में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का नाम भी शामिल होगा. वे शपथ लेंगे या नहीं यह उनके अपने फैसले पर निर्भर करेगा.

19 मार्च के बाद होगा फैसला

मौजूदा समय में राज्यपाल हैदराबाद गए हैं, वहां से लौटने के बाद तारीख लेकर कैबिनेट विस्तार किया जाएगा. 19 मार्च को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल 19 मार्च को करनाल संसदीय क्षेत्र के घरौंडा में एक साथ लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. उनके साथ जेपी नड्डा भी रहेंगे. ऐसे में बुधवार के बाद राज्यपाल से तारीख मिलने पर नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!