हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए तैयार होगा विस्तृत पाठ्यक्रम, समझे सरकार का पूरा प्लान

चंडीगढ़ | अब हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम तैयार होगा. इसके लिए शुक्रवार को बोर्ड मुख्यालय पर बोर्ड अधिकारियों के साथ HTET विषय विशेषज्ञों की बैठक हुई. इसमें एचटीईटी के विस्तृत सिलेबस पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में प्रदेश भर से कॉलेजों व स्कूलों के प्राचार्यों, प्रोफेसरों व प्रवक्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने की. बैठक में बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार उपस्थित थे.

HTET

पूछे गए सवालों पर दर्ज की गई आपत्तियां

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अक्टूबर के आखिरी सप्ताह और नवंबर के पहले सप्ताह में तीन स्तरों पर एचटीईटी परीक्षा आयोजित करेगा. पिछले साल तीनों स्तरों पर दो लाख 61 हजार 389 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अभी तक बोर्ड एचटीईटी में छात्रों से विषय से संबंधित 150 अंकों के प्रश्न ही पूछता था. इसमें पूछे गए सवालों पर काफी आपत्तियां भी दर्ज की गईं जबकि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तुलना में एचटीईटी का पास प्रतिशत भी पांच से छह फीसदी ही दर्ज किया गया.

CTET में 25 प्रतिशत पास

CTET में 20 से 25 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया गया. एचटीईटी में उत्तीर्ण प्रतिशत बढ़ाने और छात्रों को पाठ्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी देने के लिए बोर्ड प्रशासन ने एचटीईटी परीक्षा की विषय वस्तु को विस्तृत करने का निर्णय लिया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने कहा कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन एनसीटीई और शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार किया गया है.

पाठ्यक्रम प्रारूप को लागू करने का किया जा रहा कार्य

उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम प्रारूप को लागू करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. ड्राफ्ट को जल्द ही अंतिम रूप देने के लिए शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि तैयार की गई विस्तृत सामग्री शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा अनुमोदन के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!