हरियाणा में विकास को लगेंगे पंख, इन प्रोजेक्टस पर 774 करोड़ होंगे खर्च

चंडीगढ़ | हरियाणा में विकास को पंख लगने वाले हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा प्रदेश के विकास हेतु हाई पॉवर परचेज कमेटी और हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी की बैठक में करोडों रुपये खर्च करने का ऐलान किया गया है. मीटिंग में 774 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स तथा विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई है. 97 करोड़ से फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के तहत फरीदाबाद में जलापूर्ति योजना के विस्तार हेतु 5 रैनी वेल के निर्माण और 1 बूस्टिंग स्टेशन बनेगा.

rail line

रोहतक जिले में रोहतक- भिवानी से बेरी- कलानौर- महम रोड पर लाहली- कलानौर स्टेशन के बीच 2- लेन रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण का 21 करोड़ से निर्माण होगा. फतेहाबाद जिले के जमालपुर शेखां में लेवल क्रॉसिंग सी- 6 पर टोहाना- कुलाना- रतिया रोड जाखल- हिसार रेलवे लाइन पर 2- लेन रेलवे ओवर ब्रिज का 21 करोड़ से निर्माण होगा.

यहां होंगे विकास कार्य

  • 118 करोड़ से बनेगा औद्योगिक मॉडल टाउनशिप खरखौदा में बनेगा 57 MLD क्षमता का जल उपचार संयंत्र
  • 71 करोड़ गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण में विकास कार्य पर होंगे खर्च
  • 28 करोड़ से चरखी दादरी के बौंद कलां व झज्जर के दुजाना में राजकीय महाविद्यालयों का निर्माण
  • 22 करोड़ से भिवानी के लोहारू विधानसभा क्षेत्र में 4 रेलवे अंडर ब्रिज का होगा निर्माण कार्य
  • 14 करोड़ से कुरुक्षेत्र के चम्मू कलां में बनेगा कन्या महाविद्यालय
  • 13 करोड़ से रेवाड़ी के जाटूसाना में बनेगा कन्या महाविद्यालय
  • भिवानी, अंबाला और हिसार जिलों की सड़कों की विशेष मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!