हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी में सिटीजन लॉगिन का नया मॉड्यूल किया लाइव, जानें क्या मिलेगा फायदा

रोहतक | हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (PPP) से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट सामने आई है. प्रदेश सरकार द्वारा नागरिक संसाधन सूचना विभाग के माध्यम से आमजन की सुविधा के लिए फैमिली आईडी में ऑनलाइन पोर्टल meraparivar.haryana.gov.in पर सिटीजन लॉगिन का एक नया मॉड्यूल जनहित में लाइव कर दिया गया है.

FAMILY ID

लोगों को होंगे ये फायदे

इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक स्वयं अपने आधार कार्ड संख्या अथवा फैमिली आईडी के माध्यम से परिवार पहचान पत्र की सत्यापित जानकारी को देख सकते हैं और त्रुटि होने पर सुधार के लिए आवेदन भी कर सकते हैं.

एडीसी वैशाली सिंह ने बताया कि इस मॉड्यूल द्वारा नागरिक परिवार पहचान पत्र में विभिन्न क्षेत्रों जैसे- जन्मतिथि, बैंक खाता, जाति, दिव्यांग, आय, व्यवसाय इत्यादि के सत्यापन की जानकारी देख सकते हैं. इसके अलावा, परिवार पहचान पत्र में दर्ज यदि किसी जानकारी में बदलाव वांछित हेतु सुधार को दर्ज किया गया है तो उसे नए मॉडल में करेक्शन मॉडयूल स्टेटस के जरिए स्टेटस जांच सकते हैं.

प्रोएक्टिव मोड के जरिए बन रही बुढ़ापा पेंशन

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन प्रोएक्टिव मोड के जरिए बनाई जा रही है, जिसके लिए नागरिक का पहचान पत्र में आय, जन्मतिथि एवं बैंक खाता का सत्यापित होना अनिवार्य है. जिले के सभी नागरिक अपने बैंक खाते को आधार नंबर से अनिवार्य रूप से लिंक करवाएं.

वैशाली ने बताया कि नागरिक ऑनलाइन पोर्टल द्वारा उचित दस्तावेज अपलोड करते हुए जन्मतिथि का सत्यापन करवा सकते हैं. बैंक खाता के सत्यापन हेतु सरल पोर्टल saralharyana.gov.in के माध्यम से वेरिफिकेशन ऑफ बैंक अकाउंट डिटेल्स इन परिवार पहचान पत्र द्वारा आवेदन कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!