खाटू श्याम मंदिर के इस दिन से बंद रहेंगे कपाट, जाने से पहले पढ़ लीजिए ये खबर

चंडीगढ़ | राजस्थान के सीकर शहर में स्थित खाटू श्याम जी का मंदिर 25 जुलाई की रात 10.30 बजे बंद कर दिया जाएगा और उसके बाद 26 जुलाई को मंदिर नहीं खुलेगा. शाम 5 बजे मंदिर केवल अंतिम झांकी के लिए खोला जाएगा. दरअसल, खाटू श्याम जी का मंदिर 26 जुलाई को सुबह से शाम तक भक्तों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा. खाटू श्याम जी मंदिर प्रबंधन समिति का कहना है कि बाबा खाटू श्याम के श्रृंगार और तिलक के कारण मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए बंद रहेंगे.

Khatu Shyam Mandir

इस वजह से बंद हो रहे कपाट

इस दौरान मंदिर प्रबंधन के कुछ लोग बाबा श्याम का श्रृंगार करेंगे और उनका तिलक मुकुट भी बदला जाएगा. अधिक समय लगने के कारण मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि हर कुछ हफ्तों में खाटू श्याम जी का मंदिर मंदिर प्रबंधन द्वारा कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया जाता है. इसकी सूचना पहले ही जारी कर दी जाती है ताकि दुनियाभर से आने वाले श्रद्धालुओं को इसकी जानकारी पहले से मिल जाए.

15 दिन में 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु करते हैं दर्शन

खाटू श्याम जी की मान्यता राजस्थान के अलावा पूरे देश में है. देशभर के अलावा, विदेशों से भी खाटू श्याम जी के भक्त हर साल खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए आते हैं. होली के दौरान जो 15 दिवसीय मेला लगता है, उस मेले में पचास लाख से भी अधिक श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए आते हैं. इसके अलावा, साल भर में करीब 10 करोड़ लोग बाबा श्याम के दीदार को पहुंचते हैं. राजस्थान सरकार अब खाटू श्याम जी मंदिर प्रबंधन के साथ मिलकर मंदिर के लिए कई काम करने में लगी हुई है.

दूसरी ओर, केंद्र सरकार ने खाटू श्याम जी मंदिर तक ट्रेनों की आवाजाही की भी तैयारी की है ताकि लोग ट्रेनों से भी सीधे मंदिर तक पहुंच सकें. पिछले साल मंदिर में भगदड़ के कारण मंदिर करीब 3 महीने तक बंद रहा था. इन 3 महीनों के दौरान खाटू श्याम जी मंदिर प्रबंधन और सीकर जिला प्रशासन ने मिलकर दर्शन की पूरी व्यवस्था ही बदल दी. अब हजारों भक्त एक बार में खाटू श्याम जी के दर्शन कर सकते हैं. मंदिर प्रबंधन ने इसके लिए लाइनों की व्यवस्था की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!