OPS पर दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, कर्मचारियों को जानकर होगी खुशी

चंडीगढ़ | हरियाणा की गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम के पद पर आसीन दुष्यंत चौटाला की ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि OPS और NPS में मात्र 4 प्रतिशत का ही फर्क है क्योंकि 10 प्रतिशत हम जमा करते हैं और वह 14 प्रतिशत जमा करते हैं.

Dushyant Choutala 1

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस मामले को लेकर सीएम मनोहर लाल से उनकी बातचीत हुई है. हमारी सरकार भी जल्द ही एक प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है कि हम NPS में ही इस 4% के अंतर को खत्म कर दे ताकि इस स्कीम को बदलने की जरूरत ही न पड़े. इससे कर्मचारियों को निश्चित तौर पर राहत पहुंचेगी. चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार के सामने भी वो इस मामले को उठा चुके हैं.

E टेंडरिंग पर प्रतिक्रिया

देशभर में E टेंडरिंग प्रकिया को लेकर बवाल मचा रहे सरपंचों के मसले पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह एक विभाग के अधीन नहीं है. हमारी सरकार ने पंचायत फंड रिलीज करना शुरू कर दिया है और मेरी सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से गुजारिश है कि विकास कार्यों के लिए इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दें ताकि तरक्की के पथ पर गांव तेजी से अग्रसर हो सकें. उन्होंने बताया कि 25 लाख तक के टेंडर सात दिनों में खुल जाएंगे.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांवों में विकास कार्यों के लिए सरकार की ओर से धनराशि जारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. मैं फिर से सरपंचों से आह्वान करता हूं कि वे इस मसले पर राजनीति छोड़कर गांवों के सर्वांगीण विकास पर फोकस करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!