Haryana Weather Update: हरियाणा में इस बार टूटा ठंड का रिकॉर्ड, माइनस 1.3 पहुंचा पारा

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में शीतलहर के चलते फिलहाल कोहरा कम है और धूप भी तेज चमक रही है. ऐसे में अधिकांश जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री के बीच बना रहता है. शीतलहर के कारण धूप तेज होने के बावजूद लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. 19 जनवरी के बाद अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने का अनुमान है. 24 घंटे पहले रिकॉर्ड किया गया अधिकतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री कम था. 24 घंटे में इसमें 0.9 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.

Sardi Ka Mausam Weather

भयावह स्थिति पर न्यूनतम तापमान

रात का न्यूनतम तापमान लोगों को डरा रहा है. बीती रात रिकार्ड किया गया तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री कम है. हिसार को छोड़कर प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. नूंह में जहां तापमान 2.2 डिग्री तक पहुंच गया है जबकि हिसार में 24 घंटे में 2.1 डिग्री की कमी आई है.

कड़ाके की ठंड की चपेट में कई जिले

हरियाणा में जिस तरह से इन दिनों न्यूनतम तापमान गिर रहा है. कई जिलों में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. बीती रात अलग-अलग 10 जगहों पर न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और उससे नीचे रिकॉर्ड किया गया. रात के तापमान में 2 डिग्री और दिन के तापमान में बढ़ोतरी से 5 जिलों में पाला पड़ रहा है.

हिसार में जहां माइनस 1.3 डिग्री पारा के साथ सर्दी का रिकॉर्ड टूटा है. वहीं, महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान -0.8 डिग्री, नारनौल में 1.7 डिग्री है. रोहतक के भिवानी में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई. साथ ही, गुरुग्राम में पारा 0.1 डिग्री पर आ गया है.

रात्ता मोहल्डा में ठंड का कहर

महेंद्रगढ़ जिले का रात्ता मोहल्डा गांव हरियाणा का सबसे ठंडा घर माना जाता है. यहां से आई जमा देने वाली पाला की तस्वीर अपने आप में इस बात की पुष्टि कर रही है. नारनौल में बुजुर्गों की एक कहावत है जो आज भी सच है, एक बेटे ने अपनी माँ से पूछा कि माँ जाड़ा (ठंड) का घर कहाँ है तो माँ ने जवाब दिया – बेटा रात्ता मोहल्डा जाड़े का घर है. आज भी इस सत्य को प्रमाण की आवश्यकता नहीं है. यहां एक पौधे पर पाला जमने की तस्वीर यहां की ठंड की भयावहता को बयां कर रही है.

गेहूं में फायदा, सरसों-सब्जियों में नुकसान

हरियाणा में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और पाला पड़ने से फसलों पर मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. सरसों की अगेती फसल में जहां फलियां बन रही हैं. वहीं, पाले के कारण ठीक से विकसित नहीं हो पा रही हैं. गेहूं में ठंड का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. इसकी ग्रोथ पर कुछ असर पड़ने की आशंका जरूर है. सब्जियों में टमाटर और मटर पर पाले और ठंड का बुरा असर पड़ रहा है. कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को पाले से फसलों को बचाने की एडवाइजरी जारी की है.

हरियाणा में मौसम का ताजा पूर्वानुमान

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ ने कहा कि हरियाणा में 18 जनवरी तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने और उत्तरी और उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. इससे रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.

इस दौरान उत्तर-पश्चिम व दक्षिण अंचल के हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात आदि जिलों में पाला पड़ने की संभावना है. दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी लेकिन 19 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से उत्तर- पश्चिम से पूर्व की ओर हवा और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. जिससे रात का तापमान फिर से बढ़ना शुरू हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!