हरियाणा: गर्मी के मौसम में नहीं रहेगी बिजली की कमी, मंत्री रणजीत चौटाला ने बताई तैयारियां

चंडीगढ़ | आगामी गर्मी सीजन को देखते हुए हरियाणा में बिजली आपूर्ति व उपलब्धता को लेकर प्रदेश सरकार की तैयारियों के उपर सूबे के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस बार 13 हजार यूनिट प्रतिदिन खपत का अनुमान लगाया जा रहा है. पिछले साल हिसार स्थित खेदड़ थर्मल पॉवर प्लांट के रोटर खराब होने के चलते और अडानी से बिजली आपूर्ति नहीं होने की वजह से प्रदेश की जनता को परेशानी झेलनी पड़ी थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. बिजली विभाग पहले ही अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है.

ranjeet chautala

बिजली मंत्री ने बताया कि यमुनानगर में 850 मेगावाट का थर्मल पॉवर प्लांट स्थापित किया जाएगा. प्रदेश सरकार सोलर एनर्जी बढ़ाने पर जोर दे रही है. किसानों को खेतों में सोलर प्लांट स्थापित करने पर सब्सिडी दी जा रही है. इसके अलावा, गांवों में सार्वजनिक स्थानों और सरकारी कार्यालयों पर सोलर सिस्टम स्थापित किए जा रहे हैं ताकि बिजली पर निर्भरता कम की जा सके.

इसके अलावा, बिजली विभाग ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल ओर पंचकूला में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला लिया है और इनमें से 3 लाख बिजली मीटर लग चुके हैं. चौटाला ने बताया कि स्मार्ट मीटर में उपभोक्ताओं को प्रीपेड बिल जमा करवाने की सुविधा मिलेगी. साथ ही, रीडिंग ज्यादा आने की शिकायतों से छूटकारा मिलेगा.

रणजीत चौटाला ने बताया कि सीएम मनोहर लाल के बेहतर प्रबंधन की बदौलत बिजली व्यवस्था में परिवर्तन आया है. बिजली बिल जमा करवाने में लोग रूचि दिखा रहे हैं और बिजली चोरी की घटनाओं में काफी हद तक कमी आई है. आज लाइन लॉस घटकर 13% रह गया है. जिसके लिए केन्द्रीय बिजली विभाग ने हरियाणा की पीठ थपथपाई है. मंत्री ने आगे कहा कि लाइन लॉस कम करने में पूरा विभाग ने मेहनत की है. सरकार का लक्ष्य लाइन लॉस को घटाकर सिंगल अंक में लाना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!