हरियाणा में Family ID अपडेशन के लिए लगेंगे विशेष कैंप, तारीखों का हुआ एलान

कैथल | हरियाणा में परिवार पहचान पत्र धारकों के लिए बेहद ही जरुरी खबर है. जिन परिवारों की Family ID में किसी भी तरह की त्रुटि है, वो इसे 18 दिसंबर तक ठीक करवा सकते हैं. प्रदेश सरकार द्वारा इस संबंध में विशेष कैंप लगाएं जाएंगे. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों व पंचायत भवन तथा शहरी क्षेत्रों के लिए एमसी कार्यालय पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा जिन परिवारों की फैमिली आईडी में किसी तरह की कोई त्रुटि नहीं है, वे भी अपनी सहमति दर्ज करवा सकते हैं.

FAMILY IDकैथल ADC डॉ. बलप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में परिवार पहचान पत्र को दुरुस्त करने का अभियान छेड़ा गया है. इसके लिए 10, 11, 16, 17 और 18 दिसंबर को प्रदेशभर में विशेष कैंप आयोजित होंगे. उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी में त्रुटि ठीक करवाने के लिए केवल घर के मुखिया को आना होगा और इस दौरान वो अपने साथ वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड और बैंक डिटेल लेकर आएं. इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के केवल आधार कार्ड लेकर पहुंचे.

कैथल एडीसी ने बताया कि परिवार पहचान पत्र आईडी बनाने एवं अपडेशन के बाद जो फॉर्म मिलें, उस पर अपने हस्ताक्षर कर जरूर जमा करवाएं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी परिवारों को प्रमाणित, सत्यापित करने के अलावा विश्वसनीय डाटा तैयार करना है. उन्होंने बताया कि फैमिली डाटा के ऑटोमैटिक अपडेशन को सुनिश्चित करने के लिए परिवार पहचान पत्र को बर्थ और डैथ व मैरिज कार्ड से जोड़ा जाएगा.

डॉ बलप्रीत सिंह ने बताया कि यह प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. फैमिली आईडी से ही पेंशन आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर संबंधित व्यक्तियों को मिलेगा. वहीं, फैमिली आईडी बनने से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने में आसानी होगी. ऐसे में सभी परिवार विशेष अपडेशन कैंप का फायदा उठाना सुनिश्चित करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!