आखिर क्यों टीम इंडिया के ये 2 बड़े खिलाड़ी नहीं खेलना चाहते IPL, यहाँ जाने बड़ा कारण

स्पोर्ट्स डेस्क | हर किसी पूरे साल IPL का इंतजार करता है. वहीं, दो ऐसे खिलाड़ी हैं जहां दो बड़े खिलाड़ियों ने आईपीएल में नहीं खेलने का मन बनाया है. ये दो खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 ऑक्शन के लिए अपना नाम ही रजिस्टर नहीं कराया है. बता दें साल 2022 में आईपीएल की किसी भी टीम में चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी को नहीं खरीदा था. वहीं, देखा जाए तो इन दोनों खिलाड़ियां को आईपीएल खेले हुए बहुत समय हो गया इसलिए इन खिलाड़ियों ने अब ऑक्शन में नहीं जाने का फैसला किया है.

IPL 2021 NEWS HINDI

चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने कब खेला था आईपीएल

साल 2014 में चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी बार आईपीएल मैच खेला था. पुजारा ने 30 मैचों में 20.52 की औसत से 390 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 99.74 ही रहा. वहीं, बात अगर हनुमा विहारी की करें तो इस खिलाड़ी ने साल 2019 में आखिरी बार आईपीएल खेला था. ये खिलाड़ी 24 मैचों में महज 88.47 की स्ट्राइक रेट से 284 रन ही बना सका.

आईपीएल 2023 की मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा. खबरों के मुताबिक, 991 खिलाड़ियों ने आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!