हरियाणा के किसानों को मिला तोहफा, फसल खराब होने पर मिलेगी अब इतनी राशि

चंडीगढ़। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के किसानों को नई सौगात दी है. बता दें कि सीएम खट्टर ने हरियाणा के किसानों को फसल खराब होने पर मुआवजे के तौर पर दी जाने वाली राशि बढ़ा दी है यानी कि अब किसानों को जितनी राशि पहले मिला करती थी उससे अब ज्यादा ही मिला करेगी.

crop destroyed fasal kharab

इस बाबत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सरकार के लिए किसानों के हित सर्वोपरि हैं और उनके हितों के प्रति सजग रहते हुए वर्ष 2014 में कार्यभार संभालते ही सरकार ने फसल खराबे की मुआवजा राशि 10 हजार प्रति एकड़ से बढ़ाकर 12 हजार की थी, इस वित्त वर्ष इसे पुन: बढ़ाकर 15 हजार किया है.

बता दें कि खरीफ 2021 में खराब हुई फसलों के लिए भी हरियाणा सरकार ने ठोस कदम उठाए थे, सरकार ने किसानों के नुकसान को देखते हुए मुआवजे की राशि को स्वीकृति प्रदान करके किसानों को राशि वितरित की है.इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि खरीफ 2021 में खराब हुई फसलों के लिए किसानों को 561 करोड़ 11 लाख 57 हजार की राशि मुआवजे के लिए स्वीकृत की गई है.इस वित्त वर्ष में हमने कुल 581 करोड़ 17 लाख की राशि किसानों को मुआवजे के रूप में दी है.

बता दें कि खरीफ 2021 के लिए किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भी राशि वितरित की गई है उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम किया था, उनकी राशि को स्वीकृति प्रदान कर के खातों में डाल दी गई है. सीएम खट्टर ने इस बारे जानकारी देते हुए कहा है कि इसके अतिरिक्त खरीफ 2021 के लिए किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भी लगभग 755 करोड़ के क्लेम स्वीकृत हुए हैं, जबकि किसानों ने 242 करोड़ के प्रीमियम का भुगतान किया था.अब तक 534 करोड़ की राशि किसानों के खातों में डाली जा चुकी है. यानी कि अभी तक किसानों का जितना नुकसान हुआ था हरियाणा सरकार ने उसे पूरा कर दिया है सरकार के आंकड़े तो यही कहते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!