साउथ- नॉर्थ में BJP की स्थिति को लेकर पूर्व सीएम का बड़ा बयान, फुस हो जाएगा 400 पार का नारा

चंडीगढ़ | देशभर में लोकसभा चुनावों के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दक्षिण भारत में साफ और उत्तर भारत में आधी सीटों पर सिमट कर रह जाएगी. वर्तमान समय में भाजपा की यही स्थिति है और इनका 400 पार का नारा हवा- हवाई हो रहा है.

Bhupender Singh Hooda

मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस

हरियाणा में लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने में हो रही देरी पर भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमारे पास प्रत्येक लोकसभा सीट पर दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है. होमवर्क पूरा हो चुका है और किसी भी वक्त लिस्ट जारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि पूरे देश की तरह हरियाणा में भी कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी.

चुनावी सर्वे में कांग्रेस को बढ़त

भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो चुनावी विश्लेषक हरियाणा में पहले बीजेपी की 8 से 9 सीटों पर जीत सुनिश्चित मान रहे थे, आज वही लोग बीजेपी की 8 से नौ सीटों पर हार बता रहे हैं. तमाम चुनावी सर्वे बता रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी का ग्राफ बढ़ा है और बीजेपी का गिरा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे से हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने की नींव भी पड़ जाएगी.

देश में बदलाव की लहर

पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश-प्रदेश का हर वर्ग बीजेपी के शासनकाल से दुखी हैं और इंतजार कर रहा है कि वोट की चोट से इस दुःख का बदला ले सकूं. अग्निवीर जैसी योजना लाकर केन्द्र की मोदी सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ किया है.

आज किसान की हालत दयनीय बनी हुई है. ओलम्पिक खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों ने इनकी सरकार के सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शन किया लेकिन उनकी बातों को अनसुना किया गया. पूरे देश में बदलाव की लहर चल रही है और आने वाले समय में देश और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!