कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर 25 फरवरी से करेंगे नई शुरुआत, ये है खास प्लान

चंडीगढ़ । अशोक तंवर (हरियाणा के पूर्व मुखिया) ने अब एक नई पारी का आरंभ करने की तैयारियां शुरू कर ली है. दिल्ली में अशोक तंवर 25 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. अशोक तंवर की ओर से एक नया मोर्चा बनाया जा रहा है. इस मोर्चे के पत्ते को वह 25 फरवरी को ही खोलने वाले हैं.

Ashok Tanwar

होंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस और कार्यक्रम

इसके अतिरिक्त अशोक तंवर स्वयं दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, तो दूसरी ओर, अवंतिका तंवर चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. इसके अतिरिक्त पूरे देश के 25 से अधिक क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

नई टीम के साथ जाएंगे जनता के बीच

अनुमान लगाया जा रहा है कि अब एक नए मोर्चे के साथ अशोक तंवर अपने कार्यकर्ताओं को साथ में जोड़े रखने का प्रयास करेंगे और जनता के बीच एक नई टीम के साथ जाएंगे. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले अशोक तंवर को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया था और उनके स्थान पर कुमारी शैलजा को पद का भार सौंप दिया गया था.

छोड़ दी कांग्रेस पार्टी, दोबारा राजनीति में पैर जमाने के हो रहे हैं प्रयास

इसके पश्चात अशोक तंवर ने पार्टी को छोड़ने की भी घोषणा कर दी थी. हालांकि, पार्टी को छोड़ने के पश्चात अशोक तंवर जेजेपी और इनेलो के नेताओं के साथ दिखाई दिए थे, परंतु उन्होंने कांग्रेस से दूरी बना ली थी.अब दोबारा से अशोक तंवर राजनीति में अपने पैरों को जमाने के लिए खुलकर सबके सामने आ रहे हैं और अब वह जनता के बीच एक नए मोर्चा बनाकर जाने की तैयारी में है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!