हरियाणा में दिव्यांगों के लिए खुशखबरी, अब HCS बनने की राह हुई आसान

चंडीगढ़ | हरियाणा में दिव्यांगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा सिविल सेवा (HSC) अधिकारी बनने की राह अब आसान हो गई है. HSC में विकलांग कोटे के रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार ने नियमों में बदलाव किया है. इसके बाद, हिंदी- अंग्रेजी में 35 अंक लाकर दिव्यांग भी मेरिट सूची में शामिल हो सकेंगे. इससे पहले, विकलांगों के लिए एचसीएस के हिंदी और अंग्रेजी भाषा (अनिवार्य पेपर) में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य थे.

Divyang Disable Job

सीएस संजीव कौशल ने जारी किया आदेश

मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक, अगर HCS भर्ती में दिव्यांग कोटे के पद खाली हैं तो हरियाणा लोक सेवा आयोग (HपSC) हिंदी और अंग्रेजी परीक्षा में 35 फीसदी अंक लाने वालों को मेरिट सूची में शामिल कर सकता है. हरियाणा सरकार के इस फैसले के बाद दिव्यांग कोटे के खाली पद आसानी से भरे जा सकेंगे.

35 हजार दिव्यांगों को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकारी नौकरियों में 1 जनवरी 1996 से अब तक के पूरे बैकलॉग को शीघ्र भरने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं. HSC भर्ती में 14 रिक्तियों का बैकलॉग भरा जाएगा. इसके लिए विज्ञापन में संशोधन कर दिव्यांगों के लिए कोटा तय कर दिया गया है. हरियाणा में जल्द ही करीब 35 हजार दिव्यांगों को रोजगार मिलने की संभावना है. इनमें से 15 हजार को सरकारी क्षेत्र में जबकि 20 हजार को निजी क्षेत्र में समायोजित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!