हरियाणा में अब इन लोगों के काटे जा रहे राशन कार्ड, यहाँ पढ़ ले खट्टर सरकार का नया आदेश

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने अब एक ही परिवार के अलग- अलग राशन कार्ड बनवाकर राशन का लाभ ले रहे लोगों पर ठोस कदम उठाया है. ऐसे लोगों के राशन कार्ड काटने शुरू कर दिए हैं जो एक ही घर में 2 या 3 रह रहे हैं. केंद्र सरकार से पिछले आवेदन के अनुसार ही राशन मिल रहा है. लोग गलत तरीके से फैमिली ID बनवाकर राशन डिपो से राशन का फायदा उठा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  IAS अशोक खेमका को रिटायरमेंट से पहले हरियाणा सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, सौंपा ये पदभार

CM

इस वजह से उठाया कदम

यह काम राशन वितरण में इस्तेमाल होने वाले पीओएस से होगा. परिवार के हर सदस्य की बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी, जिससे अगर इसे दूसरे कार्ड से भी लिंक किया जाएगा तो उसका डेटा सामने आ जाएगा. इससे आधार पर राशन कार्ड से कटौती हो जाएगी. कई जगहों पर देखा गया है कि अगर पिता मोटी सैलरी या इनकम ले रहा है तो बेटा उसकी फैमिली आईडी से नया कार्ड बनवाकर राशन का लाभ उठा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 15 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, इस दिन होगी बरसात; पढ़ें आज की ताजा Weather Report

ये जारी किए हैं आदेश

बता दें कि 9 फरवरी 2024 को हरियाणा सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राशन डिपो संचालक को लोगों का डेटा इकट्ठा करके सरकार को देने का आदेश दिया गया है. ताकि सरकार उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सके जो गलत तरीके से राशन ले रहे हैं.

फैमिली आईडी बनाने का काम लगातार किया जा रहा है लेकिन अब सत्यापन के लिए नया फार्मूला अपनाया जाएगा, जिससे राशन कार्डों के सत्यापन के बाद अपात्र पाए गए राशन कार्डों को काट दिया जाएगा. इसके लिए प्रति राशन 500 रुपये की राशि भी राशन डिपो होल्डर को दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit