हार्ट रोगियों की मदद के लिए हरियाणा सरकार ने उठाया बड़ा कदम, लिया ये महत्वपूर्ण फैसला

चंडीगढ़ । प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गरीब परिवारों के उत्थान की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत प्रदेश के अत्यंत गरीब परिवारों को ह्रदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों के लिए तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध करवाया जाएं. इसके लिए जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएं. बता दें कि मुख्यमंत्री ने यह निर्णय भाजपा सेवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान लिया.

cm and dushant

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार अत्यंत गरीब परिवारों को जिला स्तर पर हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के प्रति पूरी तरह गंभीर है. सरकार ऐसे रोगियों की हरसंभव मदद करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला वाइज तीन वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी गठित की जाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कमेटी में उपायुक्त के साथ सिविल सर्जन सहित एक अन्य अधिकारी को शामिल किया जाएगा. इस कमेटी से भाजपा सेवा प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारी भी सम्पर्क में रहेंगे ताकि राज्य के जरुरतमंद व्यक्ति को समय पर सहायता उपलब्ध कराई जा सकें.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब परिवारों को मकान की मरम्मत के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि को ऑनलाइन माध्यम से जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जाएं ताकि ऐसे परिवारों को किसी भी कारण से मकान खण्डित होने पर तुरंत लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जिनकी फैमिली आईडी में वार्षिक आय 1.80 लाख तक होगी उन्हें स्वत ही बीपीएल कार्ड उपलब्ध करवाएं जाएंगे. इसके साथ ही जिन लोगों के पास आयु प्रमाणपत्र नहीं है , उनके लिए जिला स्तर पर मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा जहां आयु सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!