जियो यूजर्स की बल्ले-बल्ले, हर दिन करे ₹7 से कम खर्च और पाएं 3GB डाटा रोजाना

नई दिल्ली । टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स का अनुभव बेहतर करने के लिए आए दिन एक से बढ़कर एक प्लान उपलब्ध करवाती है. आजकल अधिकतर यूजर्स वार्षिक प्लांस की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. हर कंपनी वार्षिक प्लान उपलब्ध कराती है. वहीं अगर आप जियों यूजर्स है तो कंपनी आपके लिए एक से एक बेहतरीन प्लान लेकर आई है. बता दे कि प्लान 2100 रूपये से शुरू होकर 3500 रुपए तक है. इन प्लांस की वैधता 336 दिन से शुरू होकर 365 दिनों तक की है. अगर प्रतिदिन कीमत का आंकड़ा निकाला जाए तो यह ₹7 से भी कम है.

Jio Sim

जानिए जियों के प्लानस के बारे में

2121 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को डेढ़ जीबी डाटा दिया जाता है. प्लान की वैधता 336 दिनों की है.कुल मिलाकर ग्राहकों को 504 जीबी डाटा मिलता है. किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दीं जाती है.

₹3449 वाले प्लान में कंपनी ग्राहकों को रोजाना 3GB डाटा उपलब्ध करवाएगी. बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. इस प्लान में ग्राहकों को कुल मिलाकर 1095 जीबी डाटा दिया जाएगा. इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा दी जाएगी. वही 100 s.m.s. प्रतिदिन और जियो ऐप का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.

2599 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 2GB डाटा प्रतिदिन दिया जाता है. इसके अलावा 10GB डाटा भी अतिरिक्त दिया जा रहा है. इस प्लान की वैधता भी 365 दिनों की है. इस प्लान में ग्राहकों को कुल मिलाकर 740 जीबी डाटा ऑफर किया जाएगा. वही किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा 100 एसएमएस प्रतिदिन और जियो ऐप का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है. साथ ही डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

2399 रूपये वाले प्लान में ग्राहको को 2GB डाटा रोजाना उपलब्ध कराया जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. कुल मिलाकर इस प्लान में ग्राहकों को 730gb डाटा दिया जाएगा. साथ ही किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 sms प्रतिदिन की सुविधा दी जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!