सर्वसम्मति से चुनी पंचायतें होगी मालामाल, 87 करोड़ रुपए इनाम स्वरुप देगी हरियाणा सरकार

चंडीगढ़ | हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के लिए पहले चरण के तहत जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 नवंबर तथा सरपंच व पंच के लिए 2 नवंबर को मतदान होगा लेकिन पहले चरण की वोटिंग से पहले ही बहुत सी जगहों पर लोगों ने भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए सर्वसम्मति से सरपंच, पंच और पंचायत समिति सदस्य का चुनाव कर लिया है. इनकी कुल संख्या का आंकड़ा 17,347 है.

Election Vote

अब प्रदेश सरकार द्वारा इन्हें चुनाव खर्च बचाने पर करीब 87 करोड़ रुपए इनाम स्वरुप दिए जाएंगे. फिलहाल, यह आंकड़ा पहले चरण के 9 जिलों से हैं और अभी तो दो चरणों में चुनाव होना बाकी है. हरियाणा सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक बयान देते हुए कहा था सर्वसम्मति से लिए गए फैसलों से गांवों में भाईचारा मजबूत होता है. उन्होंने कहा कि इन गांवों से प्रेरणा लेते हुए दूसरे गांवों में भी सर्वसम्मति बनाने पर विचार किया जाना चाहिए.

हरियाणा सरकार ने ऐलान किया था कि जिस भी गांव में सर्वसम्मति से सरपंच, पंच व पंचायत समिति सदस्य चुने जाएंगे,उन गांवों की पंचायतों के खातों में प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी. इसमें सर्वसम्मति से चुनी पंचायत को 11 लाख रुपए दिए जाते हैं. इसी तरह सरपंच के लिए 5 लाख, पंच के लिए 50 हजार और पंचायत समिति सदस्य के लिए 2 लाख रुपए दिए जाते हैं. हालांकि यह रकम व्यक्तिगत तौर पर नहीं बल्कि गांव के विकास के लिए दी जाती है.

निर्विरोध चुने गए 133 सरपंच

पहले चरण के लिए होने वाले पंचायती चुनावों में 133 सरपंच ग्रामीणों की सर्वसम्मति से चुने गए हैं. इनमें 74 पुरुष और 59 महिलाएं शामिल हैं. वहीं, पंचायत समिति के लिए 56 उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बनी है. इनमें 25 पुरुष व 31 महिलाएं शामिल हैं. इस बार जिला परिषद के लिए 1,254 प्रत्याशी मैदान में होंगे जिनमें 717 पुरुष तथा 537 महिलाएं चुनाव लड़ रही है.

पहले चरण में 34,371 उम्मीदवार

पहले चरण के लिए 9 जिलों में सरपंच व पंच, पंचायत समिति तथा जिला परिषद चुनाव के लिए 34,371 उम्मीदवार मैदान में होंगे. इनमें 19,175 पुरुष तथा 15,196 महिलाएं शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!