चर्चित SYL मुद्दे पर हरियाणा और पंजाब का एक बार फिर होगा सामना, इस दिन होगी बैठक

चंडीगढ़ | पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहा SYL विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के हरियाणा के पक्ष में फैसला आने के बाद भी इस मामले में पंजाब और हरियाणा के बीच बातचीत जारी है. केंद्र सरकार भी इस मामले में सक्रिय है. SYL मसले को बातचीत के जरिए सुलझाने की लगातार कोशिश की जा रही है.

manohar bhagwant

दोनों राज्यों की फिर होगी बैठक

एसवाईएल के मुद्दे पर पंजाब और हरियाणा के बीच फिर बैठक होने जा रही है. यह बैठक केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुलाई है. बताया जा रहा है कि बैठक 4 जनवरी को हो सकती है. इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को इस संबंध में औपचारिक घोषणा भी की जा सकती है.

अक्टूबर 2022 में बैठक रही थी बेनतीजा

बता दें कि इस मामले की कोर्ट में 19 जनवरी को सुनवाई होनी है और इससे पहले इस बैठक पर विचार किया जा सकता है. अक्टूबर 2022 में पंजाब के मुख्यमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री के बीच SYL के मसले को सुलझाने के लिए चंडीगढ़ में बैठक हुई थी लेकिन यह मुलाकात भी बेनतीजा रही. उस समय हुई इस बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा था कि बैठक में कोई सहमति नहीं बन सकी है.

उधर इस बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की ओर से कहा गया है कि एसवाईएल नहर बनाई जाए. उन्होंने कहा कि हमने साफ कर दिया है कि पंजाब में जरूरत से ज्यादा पानी नहीं है इसलिए इसका कोई औचित्य नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!