स्वच्छता के मामले में हरियाणा ने मारी बाजी, इन नगर निगमों को मिलेगा अवार्ड

चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. स्वच्छता के प्रति प्रदेश के लोगों की जागरूकता और सरकार द्वारा उठाए गए तमाम कदमों की बदौलत आज हरियाणा ने स्वच्छता के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. हरियाणा राज्य ने स्वछता सर्वेक्षण 2021 में बाजी मारते हुए कई अवार्ड अपने नाम किए हैं.

SAFAI

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में हरियाणा ने एक बार फिर बाजी मारी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हरियाणा को स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में एक स्टेट अवार्ड जबकि दो शहरों को ‘गारबेज-फ्री सिटी’ व एक शहर को ‘सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज’ के अवार्ड से नवाजा जाएगा. ये अवार्ड 20 नवंबर को स्वच्छ अमृत महोत्सव में हरियाणा को दिए जाएंगे.

हरियाणा के इन नगर निगम को मिलेंगे अवार्ड
नगर निगम रोहतक तथा नगर निगम गुरूग्राम को ‘गारबेज-फ्री सिटी’ का अवार्ड मिलेगा. वहीं नगर निगम गुरूग्राम को ‘सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज’ के अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा.

इसके साथ ही प्रदेश के 12 नगर निकायों गुरूग्राम, करनाल, रोहतक, अंबाला, पंचकुला, यमुनानगर, हिसार, नीलोखेड़ी, पानीपत, घरौंडा, रेवाड़ी तथा रादौर को ‘ओडीएफ प्लस-प्लस’ तथा अन्य 43 नगर निकायों को ‘ओडीएफ प्लस’ से प्रमाणित किया गया है.

जाने कैसे किया गया स्वच्छ सर्वेक्षण 2021

केंद्र सरकार द्वारा एक एजेंसी के माध्यम से सर्वेक्षण करवाया गया. सर्वेक्षण में जहां नागरिकों से सफाई के बारे में फीडबैक ली गई. वहीं एजेंसी के लोग तथा गांव के सार्वजनिक स्थानों स्कूल, पंचायत-घर, आंगनवाड़ी आदि पर जाकर स्वच्छता का जायजा लिया गया. सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद ही रैंकिंग तैयार की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!