हरियाणा में स्कूलों को लेकर बड़ी अपडेट, शिक्षा मंत्री बोले…

चंडीगढ़ | हरियाणा में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सभी खुले हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया था. प्रदेश सरकार ने जानकारी दी है कि हरियाणा में सभी स्कूल 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने वाले हैं.

kanwar pal gujjar

जानिए स्कूल खुलने की तिथि

हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कुंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बंद स्कूलों को 100% क्षमता के साथ खोला जा रहा है. 1 दिसंबर से पहली कक्षा से बारहवीं तक के सभी स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोला जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें मंगलवार को संक्रमण की संख्या बढ़कर 7,71,463 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से किसी की मौत नहीं हुई है. कोरोना महामारी का संक्रमण कम होने के कारण, प्रदेश सरकार ने स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने का प्रमुख निर्णय लिया है.

आपको बता दें कि जुलाई महीने में 6 से 12 कक्षा के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू कर दी गई थी. जबकि कक्षा 4 और 5 को 1 सितंबर से फिर से खोल दिया गया था. कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों के लिए 20 सितंबर से कक्षाएं शुरू हो गई थी. किंतु वर्तमान में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर सभी स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. अब 1 दिसंबर से हरियाणा में स्कूल 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने वाले हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!