6 मार्च को बुलाई गई हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग, कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

चंडीगढ़ | सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक 6 मार्च को बुलाई गई थी. इस बैठक का आयोजन सुबह 11 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में होगा. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने एक पत्र जारी कर सीएम और डिप्टी सीएम सहित सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है.

Haryana CM Manohar Lal

बता दें कि इस साल देशभर में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इन चुनावों को देखते हुए मार्च के दूसरे सप्ताह में आचार संहिता लगने की संभावना जताई गई है. इससे पहले होने वाली इस कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल कई अहम फैसलों पर मुहर लगा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!