हरियाणा: बाढ़ से पीड़ित परिवारों को दुष्यंत चौटाला ने दी बड़ी सौगात, मिलेगी इतनी मुआवजा राशि

चंडीगढ़ | हरियाणा में पिछले दिनों आई बाढ़ से पीड़ित परिवारों को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बड़ी सौगात दी है. डिप्टी सीएम ने ऐसे परिवारों के घर व छप्पर बाढ़ के कारण नष्ट होने पर मुआवजा देने की बड़ी घोषणा की है. बता दें कि प्रदेश के कुछ जिलों में 8 से 12 जुलाई के दौरान 110 एमएम बारिश हुई थी जो कि सामान्य 28.4 एमएम का 387 प्रतिशत है.

Dushyant Choutala 1

बाढ़ आने से गांवों में क्षतिग्रस्त हो गए थे भवन

इसी कड़ी मे यमुनानगर जिले में सामान्य बारिश 32.8 एमएम, कुरुक्षेत्र में 32.9 एमएम, पंचकूला में 53 एमएम और अम्बाला में 58.5 एमएम होती थी जबकि इस बार इन चारों जिलों में सामान्य बारिश का 842, 814, 699 व 514 प्रतिशत वर्षा हुई है. प्रदेश के अधिकांश भागों के साथ- साथ पड़ोसी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में भी अत्यधिक भारी बारिश हुई है. इससे राज्य में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और सामान्य स्थिति बिगड़ गई. जनजीवन सारा का सारा अस्त- व्यस्त हो गया. अब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ऐसे परिवारों को नुकसान का मुआवजा देने की घोषणा की है.

व्यक्तिगत जांच करवा सकते हैं बाढ़ पीड़ित

दरअसल, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में बोल रहे थे. इस दौरान उनसे आई बाढ़ को लेकर सवाल पूछ लिया गया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बाढ़ या ज्यादा बारिश की वजह से आंशिक या पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकान की व्यक्तिगत जांच करवाना चाहता है तो एसडीएम को लिखित सूचना देकर जांच करवा सकता है. उसी के अनुसार सर्वे करवा दिया जाएगा.

इतना मुआवजा देगी हरियाणा सरकार

इसी के साथ, डिप्टी सीएम ने बताया कि बाढ़ के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए प्रत्येक घर का मुआवजा सरकार की ओर से मैदानी क्षेत्र में 1.20 लाख रुपए तथा पहाड़ी क्षेत्र में 1.30 लाख रुपए दिया जाता है. उन्होंने बताया कि कोई छप्पर या झोपड़ी है और वह नष्ट हो गई है तो झोपड़ी के लिए ₹8000 तथा घर से जुड़ा पशु शेड क्षतिग्रस्त होने पर ₹3000 मुआवजे के तौर पर सरकार की ओर से दिए जाते हैं.

सोनीपत के पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा

डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने प्रश्न के उत्तर में आगे जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार तहसील गोहाना के बरोदा विधानसभा क्षेत्र में 22 आवासीय मकान तथा एक पशु शैड क्षतिग्रस्त हुआ है. उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त मकानों के सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुआवजे का वितरण किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!