हरियाणा: शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया बड़ा ऐलान, एजुकेशन वॉलंटियर्स को मिलेगी इतनी तनख्वाह

चंडीगढ़ | हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की अनुपस्थिति में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए स्कूल प्रबंधन समितियों के माध्यम से शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी. एजुकेशन वॉलंटियर्स का मानदेय भी 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 14 हजार रुपये कर दिया है. साथ ही, प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

KanwarPal Gurjar Education Minister

विशेष प्रशिक्षण पर ध्यान देने के निर्देश

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा निवास पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिससे शिक्षकों को प्रशिक्षण स्थल पर आने की जरूरत नहीं पड़े. उन्होंने अधिकारियों को एक प्रशिक्षण कैलेंडर तैयार करने का निर्देश दिया है ताकि एससीईआरटी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण के साथ कोई टकराव न हो. जिन स्कूलों में नई इमारतें बनी हैं, उनकी पुरानी इमारतों को तोड़ दिया जाए. हमें स्कूलों के बुनियादी ढांचे के साथ- साथ शिक्षकों के प्रशिक्षण पर भी ध्यान देना चाहिए.

स्कूलों की हर मांग को पूरा करने का दिया आदेश

कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि स्कूलों की ओर से जो भी मांगें आती हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए. अगर स्कूल में कोई कमी पाई गई और उसकी मांग किसी प्रिंसिपल ने नहीं की है तो उस प्रिंसिपल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2022- 23 में पायलट प्रोजेक्ट के दौरान करनाल जिले के सभी ब्लॉक और 21 जिलों के प्रत्येक ब्लॉक में कक्षा 9वीं से 12वीं तक डुअल डेस्क उपलब्ध कराने का काम पूरा हो चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!