हरियाणा बिजली निगमों 154 एसडीओ भर्ती, इनमें 78 दूसरे प्रदेशों के

चंडीगढ़ । हरियाणा राज्य में बिजली निगमों में एसडीओ की भर्तियां हुई है. बिजली बोर्ड में यह भर्तियां ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) की मेरिट लिस्ट के बेसिस पर की गई है. बिजली निगमों ने SDO इलेक्ट्रिकल के 154 पदों पर भर्तियां की हैं. इनमें से 78 एसडीओ हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों के हैं. ध्यान देने वाली बात तो यह है कि जनरल कैटेगरी के SDO के 99 पदों में से 77 हरियाणा राज्य से बाहर के हैं. अभी 18 अभ्यार्थियों को वेटिंग लिस्ट में भी रखा गया है.

JOB

इतने SDO करेंगे इन निगमों में कार्य

चुने गए अभ्यर्थियों में से 60 SDO उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, 19 SDO हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम और 75 SDO दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में कार्य करेंगे. पिछले साल दिसंबर के महीने में बिजली निगमों में 154 पदों के लिए भर्ति प्रक्रिया आरंभ हुई थी.

पिछली बार विपक्ष के कारण टाल दी गई थी भर्तियां

हरियाणा की खट्टर सरकार ने पहली बार में ही यह नियम बना दिया है कि गेट की परीक्षा में अव्वल रहने वाले युवाओं को विभिन्न निगमों में सीधे भर्ती किया जाएगा. यह भर्ती विधानसभा चुनावों से पहले भी हुई थी. परंतु उस समय चुने गए युवाओं में हरियाणा की हिस्सेदारी 10% से भी कम थी. इसलिए विपक्ष ने इस मुद्दे को पकड़ लिया और सरकार को यह भर्ती प्रक्रिया टालनी पड़ी. अब नए सिरे से इस भर्ती का लाभ यह हुआ है कि 50% चुने गए SDO हरियाणा राज्य के ही हैं.

इस कैटेगरी के इतने युवाओं का हुआ चयन

जनरल कैटेगरी में 90 पदों के लिए 99 नौजवानों को चुना गया है, जिनमें से 9 युवाओं को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. बीसीए के 10 पदों के लिए 12 युवाओं में से 2 युवाओं को और बीसीबी के 7 पदों के लिए 9 युवाओं में से 2 युवाओं को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. अनुसूचित जाति के 23 पदों के लिए 26 युवाओं में से 3 युवाओं को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है.

ईडब्ल्यूएस के 9 पदों पर 9 ही अभ्यर्थियों को चुना गया है और एक्स सर्विसमैन जनरल के 7 पदों के लिए 9 और एक्स सर्विसमैन एससी के 3 पदों पर चयन किया गया है. जनरल कैटेगरी में स्पोर्ट्स कोटा से एक, बीसीए के लिए एक, एससी के लिए दो और दिव्यांगों के लिए एक युवक को चुना गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!