हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, पराली प्रबंधन करने पर मिलेगी 1 हजार रूपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि

चंडीगढ़ | हरियाणा में इन दिनों धान की कटाई और कढ़ाई का सीजन शुरू हो चुका है. वही, अगेती धान की किस्में मंडियों में पहुंचना शुरू भी हो चुकी है. ऐसे में धान की पराली के प्रबंधन को लेकर सरकार ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है ताकि किसान फसल अवशेषों को आग के हवाले न करें. इससे जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है तो वहीं दूसरी ओर भूमि की उपजाऊ शक्ति भी खत्म हो जाती है.

Parali Tractor

किसानों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

इसी कड़ी में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत पराली के बंडल/ गांठ बनाकर प्रबंधन करने वाले किसानों को 1 हजार रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. उप कृषि निदेशक डॉ बाबू लाल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण एवं जनहित में पराली को आग न लगाएं बल्कि उचित प्रबंधन कर सरकार की योजना का लाभ उठाएं.

इस तरह मिलेगी प्रोत्साहन राशि

उप कृषि निदेशक ने बताया कि जो किसान पराली अवशेष भूमि में मिक्स करेगा, उसे भी एक हजार रूपए प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलेगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान अपने धान खेत की जीपीएस लोकेशन वाली फोटो का रिकॉर्ड अपने पास रखें.

उन्होंने बताया कि पोर्टल पर पंजीकृत किसानों द्वारा किए गए पराली प्रबंधन के काम का वेरिफिकेशन ग्राम स्तरीय कमेटी द्वारा अप्रूवल मिलने के बाद प्रोत्साहन राशि किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी. बता दे यह योजना धान की सभी किस्मों पर लागू रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!