हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: ग्रुप सी की नौकरी के लिए दो बार जोड़े जायेंगे सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है. ग्रुप सी की नौकरी के लिए अब सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक दो बार जोड़े जाएंगे. पहली बार तो सीईटी को तैयार करने के लिए और दूसरी बार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित करते समय ये अंक के जोड़े जाएंगे. सीईटी स्कोर के लिए 5 प्रतिशत जुड़ेंगे जबकि आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के लिए रिजल्ट बनाते समय 2.5 प्रतिशत अंक जुड़ेंगे.

Webp.net compress image 11

सीईटी पॉलिसी में यह प्रावधान किया जा रहा है. मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा यह पॉलिसी तैयार की गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा दोबारा अंक जोड़ने के इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है. ज़ब यह पॉलिसी तैयार हो जाएगी तो उसे मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. मंजूरी मिलने के बाद सीईटी पॉलिसी लागू हो जाएगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग विज्ञापन विज्ञापित करेगा तथा इसके बाद सीईटी परीक्षा की तिथि घोषित होगी.

सीआईडी पॉलिसी के कारण रुकी हुई है भर्तियां

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अभी नई भर्तियों पर रोक लगा रखी है क्योंकि सीईटी ( Common Eligibility Test) परीक्षा होनी है. इस परीक्षा से पहले सीईटी पॉलिसी घोषित होगी. प्रदेश सरकार और आयोग के बीच लगातार इस विषय पर चर्चा हो रही है. चर्चा होने के बाद सीईटी पॉलिसी में बदलाव भी किए जा रहे हैं. सभी नई भर्तियां इस पॉलिसी से प्रभावित होंगी. विभागों ने आयोग को रिक्त पदों की सूचना भेज दी है. ग्रुप ग्रुप डी के पदों पर सीईटी भर्ती परीक्षा के बाद भर्तियां शुरू होंगी. सीईटी क्वालीफाइंग टेस्ट होगा. ग्रुप डी के कुछ पदों पर भर्तियां CET परीक्षा में प्राप्त किये गए अंको के आधार पर होंगी जबकि ग्रुप सी और ग्रुप डी के कुछ पदों पर भर्तियां सीईटी स्कोर से अलग आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाएंगी. इस परीक्षा में प्राप्त अंक और सामाजिक आर्थिक मानदंड के 2.5 प्रतिशत अंक जोड़कर रिजल्ट तैयार किया जायेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!