हरियाणा सरकार ने दिया तोहफा, अब इन 100 गांवों को भी मिलेगी 24 घंटे बिजली

चंडीगढ़ | प्रकाश के त्यौहार दीपावली से पहले हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 100 गांव को 24 घंटे बिजली सप्लाई करने वाले फीडरों से जोड़ कर ग्रामीणों को बड़ा तोहफा दिया है. यह सेवा 1 नवंबर से सभी 100 गांवों में शुरू हो जाएगी.

Electricity Board

1 नवंबर हरियाणा दिवस से प्रदेश के 100 गांव में 24 घंटे सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति की जाएगी. बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना के तहत हरियाणा के 5487 गांवों में 24 घंटे बिजली सप्लाई दी जा रही है, शेष गांवों में भी जल्द 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. गौरतलब है कि 1 जुलाई 2015 से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए कुरुक्षेत्र जिले के दयालपुर गांव से ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना की शुरूआत की थी.

जानिए किस जिले के कितने गांव शामिल

सोनीपत जिला 33 गांव: हरसाना खुर्द, हरसाना मालचा, सेरसा, खटकड़, साफियाबाद, सबोली, नंगल, पातला, रायपुर, शाहपुर तुर्क, किशोरा, कमाशपुर, भूरी, राजपुर, कामी, देबरू, कुराड़, सरधाना, बाली, नयाबांस, अहीर माजरा, गंगाणा, राणा खेड़ी, सिवानामल, नूरांखेड़ा, कोहला, ईशापुर खेड़ी, लाठ, जौली, बिढाल, ठसका, अहुलाना, मोहाना.

पानीपत जिला 9 गांव: डिकाडला, गढ़ी केवल, उझा, जलपाड़, कुराड़, धनशौली, उरलाना खर्द, दरियापुर, जीतगढ.

रोहतक जिला 10 गांव: गढ़ी खेड़ी, ताजा माजरा, गिरावड़, सिंगपुरा खर्द, बहुजमालपुर, सांपल, बसाना, मुरादपुर टेकना, निरोठी, खुरामपुर.

झज्जर जिला 14 गांव: मातनहेल, मोहनबाड़ी, झांसवा, झाड़ली, खानपुर कलां, खानपुर खुर्द, चेड़ा, दरियापुर, लागरपुर, अमादलपुर, बिलौचपुरा, शाहजहांपुर, कुजिया, भिंडावास.

चरखी दादरी 6 गांव: जगराम बास, हुई, डालावास, मांडी केहर, फतेहगढ़, सेहुवास.

भिवानी जिला 16 गांव: कैरू, आसलवास दूबिया, आसलवास मरेटा, लहलाना, भाखड़ा, हरिपुर, गोलपुरा, ढाणी शंकर, चैनपुरा, शेरपुरा, मोईला, घड़वा, कलौंद, गुढ़ा, बख्तावरपुरा, खरकारी.

भिवानी जिला 16 गांव: कैरू, आसलवास दूबिया, आसलवास मरेटा, लहलाना, भाखड़ा, हरिपुर, गोलपुरा, ढाणी शंकर, चैनपुरा, शेरपुरा, मोईला, घड़वा, कलौंद, गुढ़ा, बख्तावरपुरा, खरकारी.

महेन्द्रगढ़ जिला 11 गांव: बेवल, झिंगवान, खैराणा, मुंडिया खेड़ा, मुडैन, करीरा, कोटिया, बुचावास, अघियार, पाथेड़ा, कैमला.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!