हरियाणा सरकार ने मणिपुर के हिंसाग्रस्त क्षेत्र से छात्रों को वापस लाने में दिखाई तेजी, रात 11 बजे पहुंचेगा पहला बैच

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने मणिपुर के हिंसाग्रस्त क्षेत्र से वहां पढ़ाई करने गए प्रदेश के छात्रों को वापस लाने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि छात्रों को जल्द से जल्द लाने के लिए पूरी व्यवस्था करें.

haryana cm

सकुशल वापस लाया जाएगा

सरकार ने छात्रों की सूची तैयार कर ली है. अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार 16 छात्र मणिपुर में विभिन्न संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिनकी ईच्छानुसार उन्हें वापस लाया जाएगा. 16 छात्रों के अलावा, यदि कोई और छात्र की भी सूचना प्राप्त होती है तो उन्हें भी सकुशल वापस लाया जाएगा.

मुख्य सचिव के साथ निरंतर संपर्क में छात्र

हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी मणिपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों तथा मुख्य सचिव के साथ निरंतर संपर्क में हैं और हर स्थिति का अपडेट ले रहे हैं. मणिपुर के मुख्य सचिव ने बताया कि वहां हरियाणा के सभी छात्र सुरक्षित हैं और उन्हें हर सुविधा प्रदान की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!