डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, 48 घंटे में होगा धान खरीद का भुगतान

चंडीगढ़ | हरियाणा की गठबंधन सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान करते हुए कहा है कि मंडियों में धान की फसल लेकर पहुंचने वाले किसानों को 72 घंटे की बजाय 48 घंटे में फसल का भुगतान कर दिया जाएगा. बता दें कि हरियाणा में 1 अक्टूबर से धान की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है.

Dushyant Choutala 1

48 घंटे में खाते में आएगी रकम

चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों को आई-फॉर्म का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जैसे ही फसल का मंडी से एग्जिट पास बनेगा उसके 48 घंटे में किसान की फसल का भुगतान उसके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगा. बता दें कि हरियाणा सरकार ने इससे पहले किसानों की फसल भुगतान का समय 72 घंटे निर्धारित किया हुआ था.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यदि इस समय पीरियड के दौरान किसी किसान के खाते में उसकी फसल की रकम नहीं आती है तो वह डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अधिकारी से शिकायत कर सकता है उसका तुरंत प्रभाव से समाधान करवाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में हो रही धान खरीद पर पूरी नजर रखी जाए. किसानों को फसल मंडी में लेकर पहुंचने पर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए. इसके साथ ही उसका पूरा ब्यौरा तैयार कर रिपोर्ट सीनियर अफसरों को भेजने के भी निर्देश दिए गए थे.

बता दें कि इस बार हरियाणा में धान की सरकारी खरीद का जिम्मा तीन एजेंसियों को सौंपा गया है. इन एजेंसियों में डीएफसी, हैफेड और एचडब्ल्यूसी का नाम शामिल हैं. वहीं, सरकार ने ग्रेड ए की धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2060 रुपए तय किया हुआ है जबकि सामान्य धान के लिए एमएसपी 2040 रुपये रखी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!