Haryana Mausam: हरियाणा में अब पारा होगा हाई, मगर इस दिन से फिर बदलेगा मौसम

चंडीगढ़, Haryana Mausam | हरियाणा में बारिश का दौर एकदम से थमने के बाद अब तापमान बढ़ने लगा है. जिस वजह से गर्मी अब फिर से उसी स्थिति में पहुंच चुकी है, जो बरसात से पहले हुआ करती थी. हिसार मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. हालांकि, अभी कुछ दिनों तक मौसम शुष्क ही रहेगा साथ ही, तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

BADALMOUSAMCLOUD

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी रेखा जम्मू, उना, चंडीगढ़, करनाल, बागपत, दिल्ली, अलवर, जोधपुर, नालिया से होकर गजर रही है. राजस्थान के ऊपर एक एंटीसाईक्लोनिक सरकुलेशन बनने से राज्य में 5 अक्टूबर तक पश्चिमी हवाएं चलने से वातावरण में उपस्थित नमी में गिरावट आने तथा तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित है.

इस दौरान मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है लेकिन बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव के क्षेत्र की बनने की संभावना से राज्य में 6 अक्टूबर के बाद ही मौसम में बदलाव की संभावना बन रही है यानी कि 6 अक्टूबर के बाद फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, इससे पहले तापमान में बढ़ोतरी होना संभावित है.

बता दें कि हरियाणा में 5 दिनों तक बारिश का दौर देखने को मिला था. वहीं, इन 3 दिनों में तो हल्की बूंदाबांदी हुई थी मगर 2 दिन हुई बारिश ने हरियाणा के कई जिलों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी. जिस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. बारिश की वजह से कुछ समय तक तापमान में तो गिरावट देखने को मिली थी. मगर अब फिर से तापमान बढ़ने लगा है. लोगों को उम्मीद थी की अब तापमान में कमी देखने को मिलेगी मगर ऐसा नहीं हुआ उल्टा अब और ज्यादा तापमान बढ़ने लगा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!