हरियाणा की विश्व चैंपियन बेटियों को सरकार ने दी बड़ी सौगात, मिला ग्रुप B नौकरी का ऑफर और 40 लाख कैश

चंडीगढ़ | महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली हरियाणा की बेटियों ने आज सीएम मनोहर लाल से उनके चंडीगढ़ स्थित आवास स्थान पर मुलाकात की. महिला मुक्केबाज स्वीटी बूरानीतू घणघस को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री गदगद नजर आए. उन्होंने दोनों विश्व विजेता बेटियों को उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Women World Boxing Championships 2023

ग्रुप B की नौकरी का ऑफर

सीएम मनोहर लाल ने दोनों मुक्केबाज बेटियों को हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम के अंतर्गत ग्रुप B की नौकरी का ऑफर लेटर प्रदान किया. इसके साथ ही, 40 लाख रुपए की ईनामी राशि भी दी. दोनों खिलाड़ियों ने प्रदेश सरकार दिए गए इस सम्मान पर खुशी जताते हुए सरकार का धन्यवाद किया.

हरियाणा का नाम किया रोशन

दोनों महिला खिलाडियों के सम्मान समारोह के अवसर पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बेटियों ने फिर से साबित कर दिया है कि वे छोरों से कम नहीं है. दोनों बेटियों ने गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है. उन्होंने कोचों की तारीफ करते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के पीछे कोचों की भी मेहनत है.

खेल नीति की तारीफ

दोनों महिला खिलाडियों ने हरियाणा सरकार की खेल नीति की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा कि सरकार की खेल नीति से प्रोत्साहित होकर ही प्रदेश के खिलाड़ी लगातार शानदार कर सूबे का नाम रोशन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार की ओर से उन्हें आगे भी ऐसे ही सहयोग मिलता रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!