सोनीपत में युवक ने जहर खाकर दी जान, फिर छोटे भाई ने भी लगाई फांसी, यहाँ जानें पूरा मामला

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत के चिटाना गांव में गुरुवार को एक युवक द्वारा जहर खाकर खुदकुशी करने और फिर छोटे भाई के फांसी लगाने की घटना सामने आई है. अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि दोनों भाइयों ने फाइनेंस कंपनी के दबाव में यह कदम उठाया. फिलहाल,  छोटे भाई का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करेगी.

Dead Body

यह था पूरा मामला

सोनीपत के चिटाना गांव निवासी उत्तम (23) बिजली निगम में ठेके पर काम करता था. बुधवार को उसने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे उसकी मौत हो गई. छोटे भाई तरुण (15) को जब बड़े भाई उत्तम की मौत की सूचना मिली तो वह बदहवास हो गया. इसके बाद, तरुण ने फांसी लगा ली. ग्रामीणों ने जब उसे लटका देखा तो उसे तुरंत नीचे उतारा. उसकी सांस चल रही थी लेकिन हालत गंभीर थी.

फाइनेंस कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप

अस्पताल आए मृतक उत्तम सिंह के परिजनों ने बताया कि उत्तम सिंह के नाम पर टाटा 407 वाहन पंजीकृत है. फाइनेंस कंपनी पर आरोप लगाया कि किश्तें चुकाने के लिए उसे परेशान किया जा रहा है. इसी के दबाव में उत्तम ने बुधवार की शाम जहर खा लिया. परिजनों का कहना है कि 7 किस्तें पहले ही चुकाई जा चुकी हैं, आठवीं किस्त देने के लिए फाइनेंस कंपनी ने उन पर मानसिक दबाव बनाया था. किस्त में देरी होने पर बार-बार फोन कर दबाव बनाया जाता था.

परिजनों ने बताया कि उत्तम सिंह की मौत की खबर सुनकर उसके छोटे भाई तरुण ने भी 20 मिनट बाद घर में फांसी लगा ली. यह शुक्र की बात थी कि मरने से पहले उसे ढेर से निकाल लिया गया. गंभीर हालत में उसका सोनीपत के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

रिकॉर्डिंग कंपनी को भेजी

बताया जाता है कि जहर खाने के बाद उत्तम सिंह ने फोन से अपना बात रिकॉर्ड कर ली. उत्तम सिंह ने जहर खाकर रिकॉर्डिंग फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि को भेज दी है. कहा कि मैंने जहर खा लिया है और किसी को हमारे घर कर्ज के लिए मत भेजो. आरोप है कि जहर खाने के बाद भी फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा बार- बार फोन किया जा रहा था.

पिता ने कही ये बात

मृतक के पिता उत्तम सिंह का कहना है कि उन्होंने फाइनेंस कंपनी को आश्वासन दिया था कि जल्द ही किश्त का भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद घर आकर दो युवकों द्वारा उन पर अवैध दबाव बनाया गया. ऑडियो में उत्तम ने कहा कि कर्जा करने के लिए माफी चाहता हूं, मैंने गोली (जहर) खा ली है, किसी आदमी को हमारे घर मत भेजो. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों के बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!