हरियाणा सरकार की नए साल पर ठेकेदारों को बड़ी सौगात, 3 घंटे में पूरा होगा हफ्ते वाला काम

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने नए साल के शुभ अवसर पर ठेकेदारों को राहत पहुंचाने वाले कई फैसले लिए हैं. CM मनोहर लाल ने पेपरलेस, फेसलेस और पारदर्शी व्यवस्था के विजन को साकार करते हुए ठेकेदारों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल works.haryana.gov.in की शुरुआत करने के बाद अब ई- गर्वनेंस की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है.

Worker Thekedar

प्रदेश सरकार जल्द ही इंजीनियरिंग कार्यों के लिए ठेकेदारों द्वारा दी जाने वाली बैंक गारंटी को ई- बैंक गारंटी के रूप में स्वीकार करेगी. इससे ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के तहत, सरकार के 3 प्राथमिक इंजीनियरिंग विभागों के इंजीनियरिंग कार्यों में काम करने के इच्छुक ठेकेदारों को बड़ी सुविधा मिलेगी.

हफ्ते का काम घंटों में होगा पूरा

सीएम मनोहर लाल शुक्रवार को हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में बताया गया कि वर्तमान में ठेकेदारों द्वारा दी जाने वाली बैंक गारंटी (हार्ड कॉपी) की प्रक्रिया लंबी है जबकि ई- बैंक गारंटी से यह काम केवल 3- 4 घंटों में ही पूरा हो सकेगा.

ठेकेदार तैयार करने के लिए बनेंगे कोर्स

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को जॉब सीकर की बजाय जॉब गीवर बनाने की दिशा में बढ़ते हुए इंजीनियरिंग वर्क्स के लिए नये ठेकेदार तैयार करने के लिए भी कोर्स डिजाइन किए जाएंगे. हरियाणा कौशल विकास मिशन या श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के तहत इन कोर्सों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि युवा उद्यमी बन सके. इस संबंध में राज्य स्तर पर रूपरेखा तैयार की जाएगी.

मनोहर लाल ने कहा कि इसके साथ ही युवाओं को वित्त प्रबंधन, रिस्क मैनेजमेंट इत्यादि का भी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक संस्थानों से पास- आउट होने वाले विद्यार्थियों को कॉन्ट्रेक्टर में अप्रेंटिसशिप दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!